Thursday, December 31, 2009
३१ दिसम्बर २००९
पड़िहारा। पंचायत के चुनावो में नया मोड़ आगया है। भीकम शर्मा ने चुनाव लड़ने का मानस त्याग दिया है। ऐसी चर्चा आज आम रही। उधर सत्यनारायण दुन्करिया ने छोटू बन्ना को समर्थन देदिया लगता है। आज रात प्रजाप्तो की मीटिंग में वे अपना उम्मीदवार घोषित करेंगे। शम्भूसिंह पुत्र नथुसिंह भी सरपंच हेतु प्रचार कर रहे है।
कसबे के जस्करंजी सुराना का पिछले दिनों निधन हो गया। आज हीरालाल सेवग हर्दायाघात से चल बसे। वह ७० वर्ष के थे।
Tuesday, December 22, 2009
चुरू। जिले में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति सरदार सहर में मरा।
पडिहारा। पंचायत चुनावों में जगजीतसिंह राठोड़ सरपंच पद के उम्मीदवार । गढ़ परिसर में हुई मीटिंग में ४०० लोगों ने भाग लिया। अन्य उम्मीदवारों में भीकम शर्मा, बनवारी शर्मा, सत्यनारायण दुन्करिया शामिल। कल प्रजापतो कि मीटिंग।
सुजानगढ़। जिले में महंगाई चरम पर। मोठ ७० रुपैये, मूंग ८५, देसी बाजरी १३ रूपैये किलो।
लाडनूं । सर्दी ने पाँव पसारे। ठण्ड से लोगो की हालत खस्ता। बिदासर, छापर, राजलदेसर में भी सर्दी ने हालात बिगाड़े।
चुरू। बड़ी लाइन का कार्य प्रगति पर। सभी स्टशन पर निर्माण जारी।
समाचार
पडिहारा । यहाँ ग्राम पंचायत के चुनाव आगामी २२ जनवरी को होंगे। भीकम शर्मा , जगजीतसिंह राठोड तथा
Sunday, December 20, 2009
Tuesday, December 15, 2009
बात-बात में बात!
देखा-देखी साजै लोग, सीजे काया बधे रोग !
इयाँ ही रांडा रो बोकरसी, इयाँ ही पांवना जीम बोकर सी !
आंधी आयी ही कोनी, सूंसाट पैली ही माच्ग्यो !
आँख गयी संसार गयो, कान गयो हुंकार गयो !
रतन जैन
Sunday, December 13, 2009
समाचार
चुरू। पंचायतों के चुनाव फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है।
पडिहारा। मासिक पत्रिका मारवाड़ी डाइजेस्ट का दिसम्बर अंक आज लांच होगया ।
Friday, December 11, 2009
सादुलपुर। निकटवर्ती ददरेवा गाँव के महंत पूर्णनाथ का बुधवार को यहाँ के प्राचीन मठ में निधन हो गया। वह लगभग ६ माह से बीमार थे।
सुजानगढ़। स्वाईं फ्लुई से ग्रस्त विमला मालानी का इलाज के दौरान जयपुर अस्पताल में निधन होगया। विमला दानमल मालानी की धर्म पत्नी थी।
सुजानगढ़। मोटर साइकिल पर जा रहे सराफा व्यापारी श्यामलाल सोनी कोआंखों में मिर्च पावडर दाल कर लूटने का प्रयास किया गया। पर मिर्च आंखों में न पड़कर कपड़ो पर गिरी जिस से लूटेरे ठेला छीनने में कामयाब न हो सके। ठेले में सोने
चांदी के आभूषण व नकदी थी।
बीदासर। कसबे के अजयकुमार सोनी को नगर भाजपा का अध्यक्ष छूना गया है। श्री सोनी पुरवा पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं ।
पडिहारा। गैस एजेंसी के लिए यहाँ से १०७ आवेदन पत्र भरे गए हैं। मुख्य आवेदकों में हरी हर्षवाल, भंवरलाल पूनिया बजरंग जोशी जगजीत बन्ना है।
पडिहारा। कोम्पुकोम फ़ौंडेशन जयपुर की ओर से पडिहारा के दीन- हीनो, विधवाओं, विकलांगों व अन्य पीड़ित व्यक्तियों को मासिक सहायता शुरू की गई है। योजना के अनुसार ऐसे ५० लोगों को प्रति माह १०० रुपये दिए जायेंगे। यह सहायता मारवाड़ी डाइजेस्ट के तत्वाधान में शुरू की गई है। फाउडेशन जरूरतमंद व प्रतिभा वान ५० विद्यार्थियों को भी प्रति माह १००-१०० की छात्रवृती देगा।
Friday, November 27, 2009
राजलदेसर। आचार्य महाप्रज्ञ ने आज घोषणा की की २०११ का मर्यादा महोत्सव राजलदेसर में तथा महावीर जयंती महोत्सव पडिहारा में होगा। होगा। आचार्य महाप्रज्ञ का यहाँ से कल डूंगरगढ़ के लिएविहार कर १ दिसम्बर को वहाँ पधारेंगे ।
पडिहारा। आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा २०११ की महावीर जयंती व १ माह का प्रवास फरमाने पर पर जैन व जैनेतर लोगो ने हार्दिक स्वागत किया तथा इस प्रयास के लिए विजय कुमार सुराणा उदयपुर का आभार व्यक्त किया।
Thursday, November 26, 2009
Saturday, November 14, 2009
चुरू। जिले में सर्दी के तेवर ज्यों के त्यों हैं। सुबह भीगा मिला आँगन। मावठ से सर्दी बढ़ी। आज सूरज के दर्शन ही नही हुए।
चुरू। स्वाइन फ्लू के कारण लोगों में दहशत जारी है तथा स्कूलों में पूरी सावधानी बरती जा रही है।
लाडनूं । जैन विश्व भारती में लगभग ७० विदेशी साधकों ने प्रेक्षा ध्यान शिविर में भाग लेने के बाद अपने-अपने अनुभव बताये व इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
सरदारशहर। रतनगढ़- सरदारशहर रेल मार्ग के आमान परिवर्तन हेतु शीघ्र ही इकनॉमिक सर्वे होगा। इस मार्ग को सूरतगढ़, हनुमानगढ़ तक बढाए जाने की मांग की जा रही है।
Friday, November 13, 2009
पडिहारा। केसरीचंद शर्मा की माँ का देहांत। वह काफी समय से बीमार थी।
पडिहारा। गैस एजेन्सी के लिए ५० से ज्यादा फार्म भरे गए। फार्म भरने की अन्तिम तिथि १६ नवम्बर है। मारवाड़ी डाइजेस्ट का नवम्बर अंक.लांच हुआ।
चाडवास। पानी की कमी से अफरातफरी। नही बनी टंकी, नही लागू हुई सरकारी योजनाये।
बीदासर। घर-घर बुखार का आतंक। बड़े-बुड्ढे व बच्चे प्रभावित।
Thursday, November 12, 2009
समाचार
राजलदेसर। पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में बंशी नायक को गिरफ्तार कर लिया।
सरदारशहर । पोने दो साल पुराने रेनू सोनी दहेज़ हत्याकांड मामले में मृतक के जेठ व जेठानी की सेशन न्याधीश ने जमानत याचिका खारिज करदी। रेनू पडिहारा की बेटी थी।
सुजानगढ़। सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्द्यालय में ' राजस्थानी भाषा अ 'र कन्हैयालाल सेठिया ' विषय पर एक गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कवि सेठिया के साहित्य को केंद्रित करते हुए राजस्थानी भाषा के समग्र विकाश पर जोर दिया।
पडिहारा। आचार्य महाप्रज्ञ के स्वागत की तैयारियां यहाँ जोरो पर चल रही है। दो दिन के प्रवास के दौरान महाप्रज्ञ 'पडिहारा:ओशवंश' नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे।
Monday, November 9, 2009
मरीजों के मसीहा
पडिहारा । विधायक राजकुमार रिनवा ने बताया कि पडिहारा में बाईपास सड़क से सेवगों के मोहल्ले तक, डाकघर व ज्ञान भारती मार्ग में सडकों का नया डामरीकरण होगा। उन्होंने कहा कि इस से पहले आचार्य महाप्रज्ञ की यात्रा को देखते हुए सड़को की मरम्मत कराइ जायेगी।
पडिहारा । आचार्य महाप्रज्ञ २ दिन की यात्रा पर २३ नवम्बर को सवेरे पडिहारा पहुंचेंगे। वे श्री विजयराज सुराना द्वारा लिखित पडिहारा: ओसवंश नामक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
महाप्रज्ञ जी के सानिध्य में राजस्थान अनुव्रत समिति की बैठक भी होगी।
Saturday, October 24, 2009
Friday, October 23, 2009
पडिहारा । आज यहाँ गोशाला में पूर्व निर्धारित सभा हुई जिसमे २०० से अधिक लोगों ने भाग लिया। गांववालों ने गोशाला की अव्यवस्था पर चिंता जताते हुए शीघ्र चुनाव कराने की मांग की ।
परसनेऊ । यहाँ दादा अक्खारामजी की डोळी में इच्छापूर्ति दादाजी का मन्दिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कोलकातावासी रामावतार दाहिमा ने बताया कि मन्दिर का निर्माण लगभग २ माह में पूरा होजायेगा।
रतनगढ़ । तीन राज्यों में कांग्रेस द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने व सरकार बनने पर कांग्रेसजनों ने पटाखे छोड़कर , लड्डू बांटकर खुशियाँ मनाई। चुरू, राजलदेसर , छापर, बिदासर में हर्ष मनाने के समाचार है।
चुरू। जिले में सर्दी शुरू होगई है तथा पंखों का चलना बंद होगया है।
Wednesday, September 16, 2009
राजलदेसर। यहाँ एक सप्ताह से उल्टी-दस्त का रोग चरम पर है। अस्पताल में दर्ज़नों रोगी चिकित्सार्थ आ रहे हैं । डॉक्टरों का कहना है की यह मौसमी बिमारी है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।
चुरू। यहाँ पञ्च दिवसीय अग्रसेन महोत्सव शुरू हो गए हैं। महोत्सव में विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
बिदासर। ब्राहमण समाज की बैठक यहाँ श्रीराम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा आगामी चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया।
छापर। पुलिस ने यहाँ शत्टर तोड़ चोरी करनेवाले तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है।
Sunday, September 13, 2009
तारानगर। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीतसिंह के सानिध्य में आयोजित रूहानी सत्संग में लोगों का हुजूम उमड़ पडा। सांसद रामसिंह , विधायक राजेन्द्र राठोड़ समेत हजारों लोगों ने भाग लिया व प्रश्न पूछे।
पडिहारा। आज यहाँ सूरजमल सिरिदेवी सुराणा ट्रस्ट द्वारा आयोजित साप्ताहिक चिकित्सा शिविर में ५५० से भी अधिक मरीजों ने चिकित्सा जांच करवाई। शिविर में बीकानेर से डॉक्टर सोनी, हड्डी विशेषज्ञ तातेड , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर घिया ने अपनी सेवाएँ दी। रोगियों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ दवाइयाँ भी निशुल्क दी गई।
लाडनूं। यहाँ जैन विश्व भारती में प्राकृत विभाग द्वारा संचालित संस्कृत संभाषण कार्यशाला में सरल विधि से संस्कृत बोलने व लिखने सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में २५० प्रशिक्षनार्थी भाग ले रहें है।
Saturday, September 12, 2009
राजलदेसर। पानी की किल्लत से जूझ रहे कसबे के नागरिकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनेश मह्रिषीके नेतृत्व में जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किया तथा JEN का पुतला फूँका। विभाग का कहना है की लाइट ट्रिपिंग के कारण वितरण में बाधा आ रही है।
पडिहारा। कल रविवार को यहाँ लगाने वाले सूरजमल सिरिदेवी सुराणा ट्रस्ट के साप्ताहिक चिकित्सा शिविर में चर्म व हड्डी रोग विशेषज्ञ भी सेवा देंगे। बिमल कोठारी ने बताया की रोगियों की बढ़तीहुई संख्या को देखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
सरदारशहर। यहाँ गोशाला में पंडित मोहनलाल के सानिध्य में भागवतकथा का आयोजन किया गया है। मुख्या जजमान जगदीश पांडिया है।
Saturday, September 5, 2009
पडिहारा । मारवाड़ी डाइजेस्ट का सितम्बर अंक बाज़ार में आगया है। आकर्षक गेट-अप के साथ इया अंक में कई ज्ञानवर्धक लेख , कहानियाँ, कवितायें व राजस्थानी रचनाएँ है।
पडिहारा। कसबे में डाली जारही नै पाइप लाइन का काम फ़िर लटक गया है। ज्ञान भारती मार्ग में पीपों के लिए खोदे गए गड्ढे आवागमन बाधित कर रहें हैं।
लाडनूं। दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में आयोजित सरस्वती प्रतियोगिता में ७५% अंक ले कर नीतू जैन प्रथम रही।
बिदासर। दडिबाके मनीष राठी ने अखिल भारतीय स्तर पर पस में ९ वां स्थान बना कर गाँव का नाम रोशन किया।
बिदासर। कल यहाँ राज्य - सभा सदस्य नरेन्द्र बुडानिया के साथ आ रहे शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पानी-बिजली से त्रस्त लोग भाजपा के साथ काले झंडे दिखायेगे ।
सरदारशहर। कसबे में बड़ी लाइन को लेकर लोग आज सांसद रामसिंह कस्वां से मिलेंगे।
Wednesday, September 2, 2009
सालासर। सालासर में मंगलवार को देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालूंओं कासेलाब उमड़ पडा। मन्दिर परिसर व रेल्लिंगों में लाल ध्वजा लहराते हजारों श्रद्धालु बाबा कि जयकारों से आसमान गुंजा रहे थे।
रतनगढ़। रतनगढ़ से डेगाना का रेल मार्ग शीघ्र ही बड़ी लाइन में बदल जाएगा और इसी माह इस पर मालगाडियां दौड़ने लगेगी। रेल इंजन कि पहली टेस्टिंग सफल रही है।
पडिहारा। यहाँ चलकोई के भैरों मन्दिर का विधिवत उद्घाटन हो गया। इससे पूर्व पंडित मंगलदतजोशी के सानिध्य में पंडितों ने पूजा-अर्चना कर मूर्ति कि स्थापना की। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बाद में प्रसाद वितरित किया। झाबरमल दुगड़ ने फ़ोन पर बताया कि लोगों के स्नेह व भैरोंजी के आर्शीवाद से ही यह पुनीत कार्य संपन्न हो सका।
तारानगर। वर्षा के रूप में बरसे कहर से तीन दिन बाद भी जनता सदमे से उबर नहीं पाई है। सेंकडों मकान नींव सहित धरासायी हो गए हैं। ६ गाँव में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है।
रतनगढ़। वर्षों से से चल रहे जिला मुख्या चिकित्सा व स्वास्थ्यअधिकारी का कार्यालय चुरू ले जाने कि कवायद शुरू हो गई है और यह कार्यालय कभी भी चुरू स्थानांतरित हो सकता है हालांकि इसका भयंकर विरोध होने की आशंका है।
राजलदेसर। नगरपालिका की अनदेखी के चलते यहाँ की सड़कें जगह-जगह से टूट फ़ुट गई है। नालियों की समय पर सफाई नहीं होती जिससे कसबे में गन्दगी बढ़ रही है।
Tuesday, September 1, 2009
पडिहारा। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर सोनी का लोगों की शिकायत पर ट्रान्सफर हो गया है। हालांकि कुछ लोग डॉक्टर को याराखने के लिए हाथ-पैर पटक रहें है।
तारानगर। बारिश से यहाँ अनेक मकान डूब गए है। वर्षा से क्षेत्र में काफी नुक्सान हुआ है। रतनगढ़, सुजानगढ़, छापर, पडिहारा, बिदासर, राजलदेसर तथा निकटवर्ती गाँव में अभी तक बारिश का इन्तजार ही है।
पडिहारा। कसबे में आज तोलियासर भैरोंजी व नव निर्मित चलकोई भैरोंजी के मन्दिर में जागरण का आयोजन है।
ज्ञान भारती स्थित चलकोई भैरोंजी के मन्दिर को शानदार ढंग से सजाया गया है। कल मूर्ति की स्थापना होगी।
Sunday, August 30, 2009
बैंक ऑफ़ बरोडा ओन लाइन
ओन लाइन होने का कसबे के लोगों ने स्वागत किया और आशा प्रकट की कि भविष्य में बैंक atm कि सुविधा भी अपने ग्राहकों को देगा।
भैरों मन्दिर में कल जागरण , बुधवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
पडिहारा में नव-निर्मित चलकोई भैरों मन्दिर में कल रात्री जागरण व २ सितम्बर को मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। झाबरमल दुगड़ के आर्थिक सौजन्य से बने इस मन्दिर की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है।
लाडनूं। एक बच्ची के साथ बलात्कार को लेकर कल कसबे लोगो ने न केवल बाज़ार बंद कराया बल्कि जाम भी लगाया। बाद में प्रशासन ने आर एस सी बुलाई तब आक्रोश शांत हुआ।
सादुलपुर। यहाँ से दिल्ली के लिए आज एक्सप्रेस चालू होगी। इस विषय में हाल ही में सांसद कस्वां रेल मंत्री ममता बनर्जी से मिले थे।
पडिहारा। कसबे में कल रामदेवजी के जागरण में सेंकडों लोगों ने रामदेव मन्दिर में जागरण का लाभ उठाया। मंगलवार को यहाँ नव निर्मित चल्कोइजी के भैरों मन्दिर में जागरण होगा तथा बुद्धवार को मूर्ति स्थापना होगी। मंगल को ही सेवागों के बॉस स्थित भैरों मन्दिर में भी जागरण होगा।
बिदासर। कसबे में तीन दिवसीय बाबा रामदेव से सम्बंधित धार्मिक आयोजन संपन्न हो गए। इस अवसर पर पर कलात्मक झांकियां निकाली गई। खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
राजलदेसर। कस्बे के खेमचंद बर्दिया ने अपने पिटा की स्मृति में नगरपालिका को एक कूलर भेंट किया।
बिदासर। धन्नी देवी छाजेड़ की १३ की तपस्या पर साध्वी नगीना के सानिध्य में अभिनन्दन किया गया। साध्वी सूराज्कुमारी की २२ की तपस्या का आज ६ ठा दिन है।
पडिहारा। आज सूरजमल -सिरिदेवी सुराणाट्रस्ट की ओरसे यहाँ एक दिवसीय साप्ताहिक चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। बिमल कोठारी ने बताया कि शिविर में गैस, एलर्जी समेत अनेक बिमारियों के १६५ रोगियों को चिकित्सा जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयाँ दी गई ।
पडिहारा। ग्रामपंचायत द्वारा नरेगा में बने पडिहारी बॉस ( काजी बॉस ) में पक्की इंटों से पक्के खुर्रे के निर्माण का यहाँ के नागरिकों ने स्वागत किया है तथा सरपंच लिछमनाराम को बधाई दी। सरपंच ने बताया कि धातरी मार्ग पर भी खुर्रा बनादिया गया है जिनके बन जाने से बुधवाली व धातरी के लिए किसानो को आने जाने में सुविधा होगी।
Saturday, August 29, 2009
पडिहारा। कल ३० अगस्त को सूरजमल सिरिदेवी सुराना ट्रस्ट की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में बीकानेर के डॉक्टर शर्मा तथा डॉक्टर घोडेला मरीजों की जांच करेंगे। पिछले सप्ताह आयोजित शिविर में लगभग १०० रोगी लाभान्वित हुए।
चूरू। सांसद कस्वां गत सप्ताह रेल मंत्री ममता बनर्जी से मिले व सादुलपुर - दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने तथा सरदारशहर -रतनगढ़ मार्ग पर आमान परिवर्तन की मांग की।
पडिहारा। बैंक ऑफ़ बरोडा १ सितम्बर से ओन लाइन हो जायेगी। इस विषय में आज तमाम तैयारियां पूरी करली गई है।
लाडनूं। यहाँ जैन विश्व भारती में रविवार को २.३० बजे युवाचार्य महाश्रमण के सानिध्य में अणुव्रत दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।
पडिहारा। यहाँ आज रात रामचंद्र बिमाल्कुमार प्रजापत के घर सुंदर काण्ड का आयोजन हो रहा है । इस के अतिरिक्त प्रसिद्द भजनी सत्यनारायण दुन्करिया भजनों की स्वर लहरियां भी बिखेरेंगे।
Friday, August 28, 2009
राजलदेसर। वार्ड-१० ,११ व पडिहारा रोड पर कचरे के ढेर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महाजन। ख्यातिप्राप्त कलमकार डॉ मदनगोपाल लड्ढा को प्रसिद्व किशोर कल्पनाकांत पुरस्कार से नवाजा गया है। मुंबई के कमला गोएनका फाउंडेशन की ओरसे दिए जाने वाले इस पुरस्कार में १५ हज़ार रुपये प्रदान किए जाते हैं। लड्ढा की पुस्तक " म्हारे पांति री चिन्तान्वा" पर ;अह पुरस्कार दिया गया है।
चूरू। थलि क्षेत्र में पानी पहुँच से दूर होता जा रहा है। पानी के लिए धरती में हर साल सुराख गहरे कराने पड़ रहे है। तारानगर के अलावा जिले के हर क्षेत्र में मीठे पानी का भूजल स्तरनिचे गिरता जा रहा है। तारानगर की भी समस्या यह है की पानी तो खूब है पर खाराहोने के कारणस्थिति कुल मिला कर यहाँ भी निराशाजनक ही है।
सरदारशहर। गांधी विद्यामंदिर के कुलपति मिलाप दुगर ने कहा है की अंग्रेजी व कंप्यूटर शिक्षा आज की प्रथम आवश्यकता है। इनके बिना विकास सम्भव नहीं। वह यहाँ एक सेमीनार में बोल रहे थे।
पडिहारा। जिला शिक्षा अधिकारी ने यहाँ की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस विषय खोलने की अनुशंषा की है।
पडिहारा की बैंक ऑफ़ बरोदा ओन लाइन हो रही है । १ अक्टूबर से इसके ग्राहक इ -बैंकिंग का लाभ उठा सकेंगे।
Thursday, August 27, 2009
रतनगढ़। कसबे में इन दिनों बिजली-पानी की किल्लत से आम आदमी के हालत बद्दतर होते जा रहें है। रोज़ बा रोज़ बढ़ रही महंगाई से जीवन पहले से ही दुष्कर होता जा रहा है।
पडिहारा। आगामी १७ से २७ सितम्बर तक मोरखाना में मारवाड़ी डाइजेस्ट का शिविर लगाया जा रहा है, जिसमे में प्राकाशनाधीन पडिहारा डायरेक्टरी -२०१० के नामांकन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। यहाँ आगंतुक पडिहारा के श्रद्धालुओं से अपेक्षा है की वे अपना फोटो साथ लायें।
Tuesday, August 25, 2009
चुरू। जिले में अब भी लोग बरसात का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर शीघ्र वर्षा न हुई तो अकाल के हालत पैदा हो सकते हैं । प्रदेश कि जनता पहले से ही महंगाई व बिजली कि किल्लत से परेशान है।
पडिहारा । कल रात हरिराम बाबा के जागरण में सेंकडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया व भजनों कि गंगा में डुबकीलगाई तथा प्रसाद लिया।
पडिहारा । गाँधी चौक क्षेत्र में मीठे पानी कि आपूर्ति हेतु ४इन्च की नई पाइप लाइन डाली जा रही है। यह लाइन महाजन वेल से दुगडों के कुवे व ज्ञान भारती मार्ग से होती हुई बैंक ऑफ़ बरोडा तक आएगी ।
Monday, August 24, 2009
सोमवार को यहाँ जैन प्रयुषण दिवस सम्वत्श्री श्रद्घा उल्लासपूर्वक मनाई गई । साध्वी कान कँवर जी के सानिध्य में समवसरण में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। श्रावक श्राविकाओं ने इस दिन उपवास रखा।
Tuesday, August 11, 2009
परसनेऊ। दादा अखारामजी का जन्मोत्सव यहाँ १० व ११ अगस्त को धूमधाम से मनायागया। १० को सायं ५ बजे दादा की शाही यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने ढोल नगाडों के साथ भाग लिया। इस बार लगभग २० हज़ार श्रद्धालुओं ने दादा के धोक लगाई व प्रसाद ग्रहण किया। पडिहारा के अक्षय भक्त मंडल तथा नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने भोजन,पानी , शिकंजी व नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की। रात को लोगों ने भजन-गंगा में गोते लगाए।
कार्यक्रम का सञ्चालन में कोलकता के रामावतार जी तथा पडिहारा के भिकमचंद शर्मा ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। इस से पूर्व सवेरे महा रुद्राभिषेक का शानदार आयोजन हुआ।
रतनगढ़ । बिजली पानी की अव्यवस्था के कारण पूरा जिला अस्त-व्यस्त व लोग गुस्साए हुए है। ५ घंटे की नित्य कटौती के बावजूद बार-बार बिजली जाने से आम-जीवन परेशान है। महंगाई की मार ने आग में घी का काम किया है। सरदार शहर, चुरू, बिदासर, सुजानगढ़ , राजलदेसर,पडिहारा समेत सभी गावों का यही हाल है।
लाडनूं। आचार्य महाप्रज्ञ ४ मुमुक्ष बालकों को मुनि दिक्षा तथा ख्याति, नीता, सीता एवं प्रज्ञा को साध्वी दीक्षा देने की घोषणा की है। दीक्षा २८ अगस्त को दी जायेगी।
Monday, August 10, 2009
उड्यो कबूतर थली रे ऊपर
शाम ४बजे दादा की शाही यात्रा की झांकी निकली जायेगी। परसनेऊ में आज सुबह से ही चहलपहल शुरू हो गई है । आने वाले श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें दिखाई दे रही हैं।
रात्रि को जागरण होगा जिसमे कोलकाता के धरणीधर दाधीच, सुनीता बागडी मास्टर श्रीकांत, चिंटू धधिच भजनों की गंगा बहायेंगे। सालासर के भंवरलाल पुजारी मुख्या अतिथि होंगें।
पडिहारा । महान संत दादा अखाराम जी के जन्मोत्सव में भाग लेने पडिहारा से सेंकडों युवाओं का दल पैदल यात्रा हेतु रविवार की शाम रवाना हो गया। आज अनेक श्रद्धालु बसों, कारों, व अन्य वाहनों से परसनेऊ धाम पहुंचेंगे।
इसके अलावा राजलदेसर, लाडनूं छापर , जयपुर से भी काफी लोग पहुँच रहें हैं। गांववालों ने बताया की दादा धाम की कृपा से गाँव में विकास की गंगा बह रही है।
लाडनूं। सुख देव आश्रम स्थित जैन मन्दिर से रविवार को अष्ट धातु की भगवान् बाहुबली की मूर्ति चोर चुरा कर लेगये। मूर्ति की अनुमानित कीमत १.५ लाख रुपैये बताई जा रही है।
सुजानगढ़। इन दिनों कसबे में बच्चों के अपहरण की अफवाहों ने अभिभावकों की नींद ख़राब कर राखी है। यद्यपि इस क्षेत्र में अभी ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है , इसके बावजूद छापर, बिदासर, पडिहारा, रतनगढ़ आदि कस्बों में दहशत है। यहाँ तक की खेतों में सोने वाले किसान भी रात को जल्दी घर लोट आते हैं।
बिदासर। साध्वी नगीना श्री ने कहा है कि जहाँ जीवन है वहाँ सुख-दुःख, अनुकूलता-प्रतिकूलता का चक्र चलता रहता है। इस अवसर पर समता, बबिता सिंघवी, व वर्षा बेंगानी को पुरस्कृत किया गया।
सरदारशहर। महेश्वरी कन्या मंडल पर काजरी तीज पर आयोजित एक समारोह में मृदुला सारडाको मिस्सेज महेश्वरी से नवाजा गया।
Sunday, August 9, 2009
रतनगढ़। विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह ने कल यहाँ जलदाय विभाग द्वारा निर्मित उच्च जलाशय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महिलाओं ने पांनी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया।
सांडवा। पशु चोरी के मामलों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर यहाँ थाने के सामने लोगों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। बाद में पुलिस द्वारा चोरों को शीघ्र पकड़ने के आश्वाशन पर लोग शांत हुए तथा जाम हटाया।
छापर। कुछ पार्षदों द्वारा नगरपालिका कार्यालय पर लगाई गयी तालाबंदी दुसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने पालिका पर अनियमितता, भ्रष्टाचार को सह देने का आरोप लगाया।
चुरू। नव निर्वाचित राज्य सभा सदस्य बुडानिया का जिले में जगह-जगह स्वागत एवं अभिनन्दन हो रहा है। कल गढ़ के पास कांग्रेसियों द्वारा बुडानिया का शानदार स्वागत किया गया। लेकिन इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया , डॉ चंद्रशेखर बैद, सरदारशहर के पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा, गोविन्द महन्सरिया जैसे नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा में रही।
पडिहारा। कल यहाँ टोल टैक्स के पास एक युवक को अर्धचेतना में अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में उसे बीकानेर रेफ़र कर दिया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान भेराराम रुलानिया के पुत्र के रूप में की गई है।
छापर । कांग्रेस प्रवक्ता अभिनेश मह्रिषी ने यहाँ लोगों के अभाव अभियोग सुने और कसबे की समस्याओं के शीघ्र निराकण का आश्वासन दिया। लखोटिया गेस्ट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्राज शर्मा, पन्नालाल आर्य , प्रकाश नै समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
चुरू/छापर/राजलदेसर। यहाँ अठाई करने वाली अलका लूनिया, सरिता भंसाली, का अभिनन्दन किया गया।
Friday, August 7, 2009
परसनेऊ। दादा अक्खाराम जी का जन्मोत्सव १० व ११ अगस्त को धूमधाम से मनाने की व्यापक तैयारियां जोरों पर है। इस अवसर पर कोलकता, मुंबई, जलगाँव, अहमदाबाद, सूरत, बरोडा तथा राजस्थान भर से २० से २५ हजार श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। भिकमचंद शर्मा (पडिहारा) ने बताया कि बहार से आने वालों के लिए स्थानीय सीनियर स्कूल में आवास व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।
अक्षय भक्त मंडल पडिहारा की ओर से जगह जगह ठंडे पानी , चाय, काफ़ी , शिकंजी व पूडी-सब्जी की व्यवस्था रहेगी। मन्दिर को फूलों से सजाया जा रहा है। १० अगस्त को श्री रामावतार दाहिमा ( कोलकाता ) के सानिध्य में सवेरे ११ वां रुद्राभिषेक का आयोजन व शाम को प्रसाद होगा। एक विशेष कार्यक्रम के अर्न्तगत इस बार श्रद्धालुओं पर फव्वारे से इत्र-वर्षा की जायेगी। रात को स्कूल व मन्दिर में जागरण की स्वर लहरियां उभरेगी।
पडिहारा । पडिहारा गौशाला के सचिव संतोष दाधीच ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र अध्यक्ष दानमल मंत्री व जिला कलेक्टर चुरू को डाक के जरिये प्रेषित किया है।
Tuesday, August 4, 2009
रतनगढ़। स्वाधीनता सेनानी व शिक्षा अनुरागी जीवानंद " आनंद " राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित करेगा। उन्हें २१००० रुपैये व प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
चुरू। जिले में बिजली-पानी का ग्कोर संकट चल रहा है। चुरू, सरदारशहर, रतनगढ़, पड़ीहारा, राजलदेसर,छापर,बीदासर आदि जिले के अधिकाँश कसबे व गाँव बिजली व पानी के संकट से जूझ रहें है। बिजली किल्लत से व्यापार व उद्दोग धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
पड़ीहारा। कसबे में अभूतपूर्व बिजली कटौती से आम जीवन अस्त-व्यस्त और लाचार नजर आ रहा है। यहाँ मरुधर बैंक मैंन रोड पर शिफ्ट हो गया है।
लाडनूं। गुजरात विश्व विद्ध्यालय सूरत के कुलपति बी.जे.प्रजापत ने जैन विश्व भारती का निरिक्षण किया । उन्होंने विश्व विद्यालय की सराहना की।
visit our blog :lahriyo.blogspot.com
राजलदेसर। शिक्षा मंत्री मेघवाल ने मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया। अभिनेश महर्षि ने भी अपने विचार रखे।
पड़ीहारा। बरसात की कमी से यहाँ फसलों को काफ़ी नुक्सान हो रहा है।
Thursday, July 30, 2009
रतनगढ़। विधायक रिणवा ने रतनगढ़ , राजलदेसर, छापर, पड़ीहारा व तहसील के अन्य गावों में जारी पेय जल संकट तथा छापर में हरिणों की मौत का मामला विधानसभा में उठाया, साथ ही पेयजल संकट के निवारण में सहयोग व हरिणों की मौत की जांच शीघ्र पुरी कर आवश्यक उपाय कराने का अनुरोध किया।
सुजानगढ़। पूरा कस्बा अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। बस स्टैंड से बाज़ार तक अतिक्रमणों के विरूद्व कार्यवाही नहीं होने से समाजविरोधी तत्वों के होसले बुलंद है।
visit at:www.lahriyo.blogspot.com
लाडनूं। अखिल भारतीय तेरापंथी सभा का आज से यहाँ सम्मलेन कल शुरू होगा । इसमे ४७५ सभाओं के लगभग ७०० प्रतिनिधि भाग लेंगें।
पड़ीहारा । यहाँ आयोजित भागवत कथा सप्ताह आज समाप्त हो गया। पंडित सत्यनारायण दुन्करिया ने बताया की सेंकडों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी तथा कथा का लाभ उठाया।
Tuesday, July 28, 2009
समाचार
सरदारशहर। पुलिस सोई ,चोर जागे। शहर में लगातार पांचवें दिन चोरी। इस बार चोरों ने बंद मकान व ज्वेलर कीई दूकान से लाखों की नगदी व गहनों पर हाथ साफ़ किए।
तारानगर। दो युवकों को बंधक बनाकर फिरोती माँगने वाले भाई-बहिन व एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
राजलदेसर। यहाँ की एक स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में सब्जी में खाली झोल दिए जाने पर सप्लाई करने वाली संस्था की शिकायत की गई है। घटना पोद्दार भवन में संचालित स्कूल की है।
पड़ीहारा। यहाँ आयोजित जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के चुनाव में धरमचंद गोलछा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।
पड़ीहारा। यहाँ के सुमेरमल सुराना की ओर से सेवग समाज को सार्वजनिक भवन दान दिया जाएगा। भवन का निर्माण सेव्गों के मोहल्ले में किया जा रहा है।
लाडनूं। तेरापंथ के श्रावक मोहनलाल चोरडिया को आचार्य महाप्रज्ञ ने श्राद्धानिष्ठ श्रावक की उपाधि से नवाजा है।
Monday, July 27, 2009
चूरू जिले के समाचारों व राजस्थानी मनोरंजन हेतु हमारे इन ब्लोगों पर पधारें :
www.marwaridigest.blogspot.com
चुरू/सरदारशहर । रविवार को इन शहरों में चोरों ने फ़िर हाथ दिखाए और लाखों का माल ले उड़े।छापर पुलिस दो चोरों को पकड़ने में कामयाब।
चूरू। चूरू से चंडीगढ़ के लिए रोड़वेज की नयी बस सेवा शुरू हुई है। चुरू से यह बस सवेरे १०.३० पर चलेगी। तथा सायं ७ बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी।
पड़ीहारा। कसबे में फिल्टर पानी का नया प्लांट शुरू हो गया है। प्रति २० लेटर का कैन ५ रूपये तथा डेलेवेरी चार्ज में मिलेगा। प्लांट पडीहारी बॉस में लगाया गया है।
लाडनूं। आचार्य महाप्रज्ञ ने कहा है कि वृद्ध व्यक्ति किसी का मोहताज नहीं होता। वह सदैव सम्मान का पात्र होता होता है। वृद्धों को वृद्धाश्रम नहीं सम्मान चाहिए। यह न भूलें कि एक दिन सभी को वृद्ध होना है।
Sunday, July 26, 2009
चुरू। जिले में मानसून ने बोरिया बिस्तर समेटा। शीघ्र लोटने का वादा।
पड़ीहारा। यहाँ ज्ञान भारती मार्ग में झाबर मल दूगर द्वारा भव्य भैरों मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है। पहले यहाँ भैरोंजी का थान था।
रतनगढ़। रतनगढ़ से डेगाना मार्ग के सभो स्टेशनों पर बड़ी लाइन का कार्य युद्घ स्तर पर किया जा रहा है। फिलहाल पुराणी पटरियाँ उखाड़ी जा रही है।
राजलदेसर। कस्बे में बरसात के बाद पानी की किल्लत समाप्त हो गई है। लेकिन विद्युत कटौती से लोग काफी परेशान हैं।
chhapar। कस्बे की राजाजी की कोठी को हरीटेज होटल बनाने का विरोध जारी है।
Saturday, July 25, 2009
समाचार
सुजानगढ़/रतनगढ़ । जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिले। मौसम सुहावना। पड़ीहारा में नित्य बूंदाबांदी। फसल अच्छी होने की आशा बंधी।
चूरू। जिले में चोरों का आतंक। सरदारशहर, रतनगढ़, छापर, सुजानगढ़, चुरू समेत अनेक गाँव में चोरी की वारदातें। पुलिस सक्रिय हुई।
पड़ीहारा। कसबे में भागवत कथा शुरू। ठाकुरजी के मन्दिर में कथा का आयोजन। श्रधालुओं की भीड़ ।
Tuesday, July 21, 2009
लहरियों
उधार मांगबा राजू आयो , घंणों नब्यो अ र घणो लू ल्यों
पाछा मंग्या ता म्हे देख्यो ठ्न्यो ठ्न्यो सो जय श्रीराम !
आगे लेरे चाराँ कानी है दुखडा रो घेरो
मनमोहन रे राज रो माडो पग्फेरो!
माडो पगाफेरो, कीमतां कमर तोड़ दी
बिजली पाणी दूर, साँस री आस छोड़ दी!
पूरी कविता व अन्य मजेदार मसाला पढिये :
लहरियों.ब्लागस्पाट.कॉम www.lahrio.blogspot.com :www.marwaridigest.blogspot.com
समाचार
चूरू। जिले में आधा सावन बीत जाने के बाद भी अनेक गाँव बारिश को तरस रहे हैं। जहाँ थोड़ी बहुत वर्षा हो चुकी है, वहाँ भी जमीन सूखने लगी है। कई इलाकों में तो अभी तक बुवाई भी नहीं हुई है।
चूरू। पूरा जिला इस समय गरमी की भयंकर चपेट में है। इस पर बिजली की मनमानी कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊपर से महंगाई की मार! तोबा!तोबा! लोग कहने लगे हैं की इससे तो वसुंधरा का राज कितना ही अच्छा था।
बीदासर। यहाँ सेखानी विश्राम भवन में जन-प्रतिनिधि सम्मलेन का आयोजन हुआ जिसमे ७० प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
लाडनुं। कसबे की भूमिगत केबल टूट जाने से यहाँ आए दिन बीएसएनएल की सेवा ख़राब रहती है। अधिकारियों को जानकारी हो ने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। उपभोक्ता परेशान है।
छापर/राजलदेसर /पडिहारा। सरकारी कार्यक्रम " शुद्ध के लिए युद्ध " के अर्न्तगत मारे जा रहे छापों के डर से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ज़रा सी अफवाह पर व्यापारी दुकाने बंद कर देतें हैं। जो दूकानदार दुकानें खुली रखतें है। वे ऊँची दरों पर माल बेचतें हैं।
Saturday, July 18, 2009
समाचार
पड़ीहारा। आज मौसम बहुत खुशनुमा है। कल काफी लू चली थी । लगता है आज बारिश जरूर होगी ।
चुरू । रतनगढ़ -डेगाना मार्ग पर मीटर गेज ट्रेनों का आज अन्तिम सफर। रेल विभाग ने कोर्ट को जानकारी दी है कि मार्च २०१० तक इस मार्ग पर बड़ी लाइन डाल दी जायेगी ।
छापर। हरिणों की दुखद मौतों की जांच होगी । कसबे में बरसात की कमी।
Wednesday, July 15, 2009
समाचार
आज बारिश नहीं हुई . रही .
.आज बारिश नहीं हुई
Tuesday, July 14, 2009
local samachar
Thursday, July 9, 2009
Wednesday, July 8, 2009
रतन जैन कोलकाता प्रवास पर
मारवाडी डाइजेस्ट के संपादक श्री रतन जैन इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. अपने प्रवास के दौरान श्री जैन प्रवासी राजस्थानियों की समस्यावों पर चर्चा करेंगे, साथ ही राजस्थान की वर्त्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराएँगे. श्री जैन के कोल्कता आगमन पर प्रवासी राजस्थानियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.