HEADLINES-

Thursday, July 30, 2009

रतनगढ़। विधायक रिणवा ने रतनगढ़ , राजलदेसर, छापर, पड़ीहारा व तहसील के अन्य गावों में जारी पेय जल संकट तथा छापर में हरिणों की मौत का मामला विधानसभा में उठाया, साथ ही पेयजल संकट के निवारण में सहयोग व हरिणों की मौत की जांच शीघ्र पुरी कर आवश्यक उपाय कराने का अनुरोध किया।

सुजानगढ़। पूरा कस्बा अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। बस स्टैंड से बाज़ार तक अतिक्रमणों के विरूद्व कार्यवाही नहीं होने से समाजविरोधी तत्वों के होसले बुलंद है।

visit at:www.lahriyo.blogspot.com

लाडनूं। अखिल भारतीय तेरापंथी सभा का आज से यहाँ सम्मलेन कल शुरू होगा । इसमे ४७५ सभाओं के लगभग ७०० प्रतिनिधि भाग लेंगें।

पड़ीहारा । यहाँ आयोजित भागवत कथा सप्ताह आज समाप्त हो गया। पंडित सत्यनारायण दुन्करिया ने बताया की सेंकडों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी तथा कथा का लाभ उठाया।

Tuesday, July 28, 2009

समाचार

सरदारशहर। पुलिस सोई ,चोर जागे। शहर में लगातार पांचवें दिन चोरी। इस बार चोरों ने बंद मकान व ज्वेलर कीई दूकान से लाखों की नगदी व गहनों पर हाथ साफ़ किए।

तारानगर। दो युवकों को बंधक बनाकर फिरोती माँगने वाले भाई-बहिन व एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजलदेसर। यहाँ की एक स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में सब्जी में खाली झोल दिए जाने पर सप्लाई करने वाली संस्था की शिकायत की गई है। घटना पोद्दार भवन में संचालित स्कूल की है।

पड़ीहारा। यहाँ आयोजित जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के चुनाव में धरमचंद गोलछा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।

पड़ीहारा। यहाँ के सुमेरमल सुराना की ओर से सेवग समाज को सार्वजनिक भवन दान दिया जाएगा। भवन का निर्माण सेव्गों के मोहल्ले में किया जा रहा है।

लाडनूं। तेरापंथ के श्रावक मोहनलाल चोरडिया को आचार्य महाप्रज्ञ ने श्राद्धानिष्ठ श्रावक की उपाधि से नवाजा है।

Monday, July 27, 2009

चूरू जिले के समाचारों व राजस्थानी मनोरंजन हेतु हमारे इन ब्लोगों पर पधारें :

www.marwaridigest.blogspot.com

www.lahriyo.blogspot.com

चुरू/सरदारशहर । रविवार को इन शहरों में चोरों ने फ़िर हाथ दिखाए और लाखों का माल ले उड़े।छापर पुलिस दो चोरों को पकड़ने में कामयाब।

चूरू। चूरू से चंडीगढ़ के लिए रोड़वेज की नयी बस सेवा शुरू हुई है। चुरू से यह बस सवेरे १०.३० पर चलेगी। तथा सायं ७ बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी।

पड़ीहारा। कसबे में फिल्टर पानी का नया प्लांट शुरू हो गया है। प्रति २० लेटर का कैन ५ रूपये तथा डेलेवेरी चार्ज में मिलेगा। प्लांट पडीहारी बॉस में लगाया गया है।

लाडनूं। आचार्य महाप्रज्ञ ने कहा है कि वृद्ध व्यक्ति किसी का मोहताज नहीं होता। वह सदैव सम्मान का पात्र होता होता है। वृद्धों को वृद्धाश्रम नहीं सम्मान चाहिए। यह न भूलें कि एक दिन सभी को वृद्ध होना है।

Sunday, July 26, 2009

चुरू। जिले में मानसून ने बोरिया बिस्तर समेटा। शीघ्र लोटने का वादा।

पड़ीहारा। यहाँ ज्ञान भारती मार्ग में झाबर मल दूगर द्वारा भव्य भैरों मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है। पहले यहाँ भैरोंजी का थान था।

रतनगढ़। रतनगढ़ से डेगाना मार्ग के सभो स्टेशनों पर बड़ी लाइन का कार्य युद्घ स्तर पर किया जा रहा है। फिलहाल पुराणी पटरियाँ उखाड़ी जा रही है।

राजलदेसर। कस्बे में बरसात के बाद पानी की किल्लत समाप्त हो गई है। लेकिन विद्युत कटौती से लोग काफी परेशान हैं।

chhapar। कस्बे की राजाजी की कोठी को हरीटेज होटल बनाने का विरोध जारी है।

maine apka blog dekha. bahut achchha laga.

Jagjeet suthar

Saturday, July 25, 2009

बापू-बडिया, मायड़-वीरा ,ओल्युं सुलगी पीवर री

पण पिव रै घर प्यारो लागे, धुन्ध्लो दर्पण अ र धुवों .....

पूरी कविता हेतु लोग ओन करो सा :

http://www.lahriyo.blogspot.com/

समाचार

सुजानगढ़/रतनगढ़ । जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिले। मौसम सुहावना। पड़ीहारा में नित्य बूंदाबांदी। फसल अच्छी होने की आशा बंधी।

चूरू। जिले में चोरों का आतंक। सरदारशहर, रतनगढ़, छापर, सुजानगढ़, चुरू समेत अनेक गाँव में चोरी की वारदातें। पुलिस सक्रिय हुई।

पड़ीहारा। कसबे में भागवत कथा शुरू। ठाकुरजी के मन्दिर में कथा का आयोजन। श्रधालुओं की भीड़ ।

Tuesday, July 21, 2009

लहरियों

उधार मांगबा राजू आयो , घंणों नब्यो अ र घणो लू ल्यों

पाछा मंग्या ता म्हे देख्यो ठ्न्यो ठ्न्यो सो जय श्रीराम !

आगे लेरे चाराँ कानी है दुखडा रो घेरो

मनमोहन रे राज रो माडो पग्फेरो!

माडो पगाफेरो, कीमतां कमर तोड़ दी

बिजली पाणी दूर, साँस री आस छोड़ दी!

पूरी कविता व अन्य मजेदार मसाला पढिये :

लहरियों.ब्लागस्पाट.कॉम www.lahrio.blogspot.com :www.marwaridigest.blogspot.com

समाचार

चूरू। जिले में आधा सावन बीत जाने के बाद भी अनेक गाँव बारिश को तरस रहे हैं। जहाँ थोड़ी बहुत वर्षा हो चुकी है, वहाँ भी जमीन सूखने लगी है। कई इलाकों में तो अभी तक बुवाई भी नहीं हुई है।

चूरू। पूरा जिला इस समय गरमी की भयंकर चपेट में है। इस पर बिजली की मनमानी कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊपर से महंगाई की मार! तोबा!तोबा! लोग कहने लगे हैं की इससे तो वसुंधरा का राज कितना ही अच्छा था।

बीदासर। यहाँ सेखानी विश्राम भवन में जन-प्रतिनिधि सम्मलेन का आयोजन हुआ जिसमे ७० प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लाडनुं। कसबे की भूमिगत केबल टूट जाने से यहाँ आए दिन बीएसएनएल की सेवा ख़राब रहती है। अधिकारियों को जानकारी हो ने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। उपभोक्ता परेशान है।

छापर/राजलदेसर /पडिहारा। सरकारी कार्यक्रम " शुद्ध के लिए युद्ध " के अर्न्तगत मारे जा रहे छापों के डर से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ज़रा सी अफवाह पर व्यापारी दुकाने बंद कर देतें हैं। जो दूकानदार दुकानें खुली रखतें है। वे ऊँची दरों पर माल बेचतें हैं।

Saturday, July 18, 2009

समाचार

पड़ीहारा। आज मौसम बहुत खुशनुमा है। कल काफी लू चली थी । लगता है आज बारिश जरूर होगी ।

चुरू । रतनगढ़ -डेगाना मार्ग पर मीटर गेज ट्रेनों का आज अन्तिम सफर। रेल विभाग ने कोर्ट को जानकारी दी है कि मार्च २०१० तक इस मार्ग पर बड़ी लाइन डाल दी जायेगी ।

छापर। हरिणों की दुखद मौतों की जांच होगी । कसबे में बरसात की कमी।

Wednesday, July 15, 2009

समाचार

समाचार चुरू . बिजली की किल्लत से अफरातफरी.गावों की हालत और पतली . रतनगढ़ में आज ८ घंटे पडीहारा में ६ घंटे बिजली गायबसमाचार चुरू . बिजली की किल्लत से अफरातफरी.गावों की हालत और पतली . रतनगढ़ में आज ८ घंटे पडीहारा में ६ घंटे बिजली गायब रही .
आज बारिश नहीं हुई . रही .
.आज बारिश नहीं हुई

Tuesday, July 14, 2009

local samachar

लोकल समाचार चुरू . कल पुरे जिले में जम कसर बारिश हुई जिससें आम आदमी व किसानों के चेहरे खिल गए. परिहारा, छापर , रतनगढ़ समेत आसपास के इलाकों में १० से २० अंगुल बारिश के समाचार है. परिहारा . कस्बे में पिछले एक महीने से बिजली की भयंकर किल्लत चल रही है जिससे लोग बेहद परेशान है. प्रतिदिन ४ से ६ घंटे बिजली नदारद रहती है.आज से आप इस ब्लॉग में रोज़ चुरू जिले के समाचार पढें . प्रस्तुतकर्त्ता : रतन जैन

Thursday, July 9, 2009

आप आये बहार आयी रोटी खाई डकार आयी!

Wednesday, July 8, 2009

मारवाडी डाइजेस्ट के जून २००९ अंक का मुखपृष्ठ


रतन जैन कोलकाता प्रवास पर



मारवाडी डाइजेस्ट के संपादक श्री रतन जैन इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. अपने प्रवास के दौरान श्री जैन प्रवासी राजस्थानियों की समस्यावों पर चर्चा करेंगे, साथ ही राजस्थान की वर्त्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराएँगे. श्री जैन के कोल्कता आगमन पर प्रवासी राजस्थानियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.