HEADLINES-

Wednesday, September 16, 2009

पडिहारा। नवरात्रा महोत्सव पर माँ सुस्वानी के दर्शनार्थ मोरखाना जानेवालों जात्रियों की सुविधार्थ पडिहारा धर्मशालामें तैयारियां शुरू होगी है। यहाँ से पहला जथा कल मोरखाना जाएगा। मारवाड़ी डाइजेस्ट का भी १७ सितम्बर से वहाँ दस दिवसीय शिविर लगेगा।पडिहारा से २० ko पैदल यात्री मोरखानाके लिए रवाना होंगे।
राजलदेसर यहाँ एक सप्ताह से उल्टी-दस्त का रोग चरम पर है। अस्पताल में दर्ज़नों रोगी चिकित्सार्थ आ रहे हैं । डॉक्टरों का कहना है की यह मौसमी बिमारी है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।
चुरू। यहाँ पञ्च दिवसीय अग्रसेन महोत्सव शुरू हो गए हैं। महोत्सव में विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
बिदासर। ब्राहमण समाज की बैठक यहाँ श्रीराम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा आगामी चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया।
छापर। पुलिस ने यहाँ शत्टर तोड़ चोरी करनेवाले तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है।

Sunday, September 13, 2009

रतनगढ़। यहाँ आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कल पडिहारा टीम ने टीम फतेहपुर को हराया। फतेहपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ८७ रन बनायेथे। पडिहारा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ८९ रन बनाकर जीत हासिल की।
तारानगर। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीतसिंह के सानिध्य में आयोजित रूहानी सत्संग में लोगों का हुजूम उमड़ पडा। सांसद रामसिंह , विधायक राजेन्द्र राठोड़ समेत हजारों लोगों ने भाग लिया व प्रश्न पूछे।
पडिहारा। आज यहाँ सूरजमल सिरिदेवी सुराणा ट्रस्ट द्वारा आयोजित साप्ताहिक चिकित्सा शिविर में ५५० से भी अधिक मरीजों ने चिकित्सा जांच करवाई। शिविर में बीकानेर से डॉक्टर सोनी, हड्डी विशेषज्ञ तातेड , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर घिया ने अपनी सेवाएँ दी। रोगियों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ दवाइयाँ भी निशुल्क दी गई।
लाडनूं। यहाँ जैन विश्व भारती में प्राकृत विभाग द्वारा संचालित संस्कृत संभाषण कार्यशाला में सरल विधि से संस्कृत बोलने व लिखने सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में २५० प्रशिक्षनार्थी भाग ले रहें है।

Saturday, September 12, 2009

पडिहारा। आज सायं यहाँ गोल्डन अद्रोइट्स कंपनी की गोष्ठी संपन्न हुई जिसमे चुरू के मनीराम सुथार, सरदारशहर के जाकिर मोहम्मद तथा रामलाल रांका ने कंपनी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। गोष्टी की अध्यक्षता रतनलाल जैन ने की।
राजलदेसर। पानी की किल्लत से जूझ रहे कसबे के नागरिकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनेश मह्रिषीके नेतृत्व में जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किया तथा JEN का पुतला फूँका। विभाग का कहना है की लाइट ट्रिपिंग के कारण वितरण में बाधा आ रही है।
पडिहारा। कल रविवार को यहाँ लगाने वाले सूरजमल सिरिदेवी सुराणा ट्रस्ट के साप्ताहिक चिकित्सा शिविर में चर्म व हड्डी रोग विशेषज्ञ भी सेवा देंगे। बिमल कोठारी ने बताया की रोगियों की बढ़तीहुई संख्या को देखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
सरदारशहर। यहाँ गोशाला में पंडित मोहनलाल के सानिध्य में भागवतकथा का आयोजन किया गया है। मुख्या जजमान जगदीश पांडिया है।

Saturday, September 5, 2009

रतनगढ़। कल से सादुलपुर-चुरू-रतनगढ़-श्री डूंगर गढ़ रेल मार्ग आमान परिवर्तन हेतु बंद होजायेगा। इधर डेगाना -रतनगढ़ रेल मार्ग पर आमान परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है। रतनगढ़ से सरदारशहर के लिए रेल बस सेवा चालू है।
पडिहारा । मारवाड़ी डाइजेस्ट का सितम्बर अंक बाज़ार में आगया है। आकर्षक गेट-अप के साथ इया अंक में कई ज्ञानवर्धक लेख , कहानियाँ, कवितायें व राजस्थानी रचनाएँ है।
पडिहारा। कसबे में डाली जारही नै पाइप लाइन का काम फ़िर लटक गया है। ज्ञान भारती मार्ग में पीपों के लिए खोदे गए गड्ढे आवागमन बाधित कर रहें हैं।
लाडनूं। दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में आयोजित सरस्वती प्रतियोगिता में ७५% अंक ले कर नीतू जैन प्रथम रही।
बिदासर। दडिबाके मनीष राठी ने अखिल भारतीय स्तर पर पस में ९ वां स्थान बना कर गाँव का नाम रोशन किया।
बिदासर। कल यहाँ राज्य - सभा सदस्य नरेन्द्र बुडानिया के साथ आ रहे शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पानी-बिजली से त्रस्त लोग भाजपा के साथ काले झंडे दिखायेगे ।
सरदारशहर। कसबे में बड़ी लाइन को लेकर लोग आज सांसद रामसिंह कस्वां से मिलेंगे।

Wednesday, September 2, 2009

लाडनूं। आचार्य महाप्रज्ञ ने कहा है कि डाळगाणी तेरापंथ-आकाश के दिव्य सूर्य थे। उन्होंने संघ को जो आलोक दिया , हमारा धर्मसंघ आज भी उस आलोक से आलोकित है। युवाचार्य महाश्रमण ने कहा कि आचार्य डाळगाणी व आचार्य महाप्रज्ञ कि गिनती विलक्षण आचार्यों में होती है।
सालासर। सालासर में मंगलवार को देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालूंओं कासेलाब उमड़ पडा। मन्दिर परिसर व रेल्लिंगों में लाल ध्वजा लहराते हजारों श्रद्धालु बाबा कि जयकारों से आसमान गुंजा रहे थे।
रतनगढ़। रतनगढ़ से डेगाना का रेल मार्ग शीघ्र ही बड़ी लाइन में बदल जाएगा और इसी माह इस पर मालगाडियां दौड़ने लगेगी। रेल इंजन कि पहली टेस्टिंग सफल रही है।
पडिहारा। यहाँ चलकोई के भैरों मन्दिर का विधिवत उद्घाटन हो गया। इससे पूर्व पंडित मंगलदतजोशी के सानिध्य में पंडितों ने पूजा-अर्चना कर मूर्ति कि स्थापना की। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बाद में प्रसाद वितरित किया। झाबरमल दुगड़ ने फ़ोन पर बताया कि लोगों के स्नेह व भैरोंजी के आर्शीवाद से ही यह पुनीत कार्य संपन्न हो सका।
तारानगर। वर्षा के रूप में बरसे कहर से तीन दिन बाद भी जनता सदमे से उबर नहीं पाई है। सेंकडों मकान नींव सहित धरासायी हो गए हैं। ६ गाँव में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है।
रतनगढ़। वर्षों से से चल रहे जिला मुख्या चिकित्सा व स्वास्थ्यअधिकारी का कार्यालय चुरू ले जाने कि कवायद शुरू हो गई है और यह कार्यालय कभी भी चुरू स्थानांतरित हो सकता है हालांकि इसका भयंकर विरोध होने की आशंका है।
राजलदेसर। नगरपालिका की अनदेखी के चलते यहाँ की सड़कें जगह-जगह से टूट फ़ुट गई है। नालियों की समय पर सफाई नहीं होती जिससे कसबे में गन्दगी बढ़ रही है।

Tuesday, September 1, 2009

रतनगढ़। डेगाना -रतनगढ़ रेल मार्ग पर बड़ी लाइन के इंजन ने आज पहली बार सिटी देदी है। डेगाना से पडिहारा तक प्रत्येक स्टेशन पर इंजन रुका व टेस्टिंग की। ध्यान रहे रेलवे को इसी माह की ७ तारीख को कोर्ट को इस सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देनी है। कोर्ट के आदेशों को देखते हुए लगता है इस वर्ष के अंत तक रेलवे इस मार्ग पर ट्रेने शुरू कर सकता है।
पडिहारा। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर सोनी का लोगों की शिकायत पर ट्रान्सफर हो गया है। हालांकि कुछ लोग डॉक्टर को याराखने के लिए हाथ-पैर पटक रहें है।
तारानगर। बारिश से यहाँ अनेक मकान डूब गए है। वर्षा से क्षेत्र में काफी नुक्सान हुआ है। रतनगढ़, सुजानगढ़, छापर, पडिहारा, बिदासर, राजलदेसर तथा निकटवर्ती गाँव में अभी तक बारिश का इन्तजार ही है।
पडिहारा। कसबे में आज तोलियासर भैरोंजी व नव निर्मित चलकोई भैरोंजी के मन्दिर में जागरण का आयोजन है।
ज्ञान भारती स्थित चलकोई भैरोंजी के मन्दिर को शानदार ढंग से सजाया गया है। कल मूर्ति की स्थापना होगी।