HEADLINES-

Sunday, August 28, 2011



लाडनूं। तेली रोड ,बस स्टेंड, व जैन विश्व भारती मार्ग पर बरसाती पानी भर जाने से आवागमन बाधित गोगया है। साधू- साध्वियों के लिए यह स्थिति बहुत ही पीड़ा दायक है।


चुरू। जिले में बारिश के साथ तेज गर्मी का मौसम बना हुआ है। प्रयुषण पर जैन धर्मावलम्बियों के विभिन्न कार्यक्रम ।


पड़िहारा ।

Tuesday, August 23, 2011

चुरू समाचार

चूरू। जिले में अच्छी सुआब की बारिश से अच्छी फसक्ल की आशा बंधी।
चुरू। जन्माष्टमी , गोगानवमी धूमधाम से मनाई गई।
परसनेऊ। दादा अखारामजी का मेला धूमधाम व भक्ति भाव से संपन्न । हज़ारों दादा भक्तो और श्रद्धालूओं ने धोक लगाईं व प्रसाद ग्रहण किया।
पड़िहारा। अन्ना हजारे के समर्थन में रविवार को पड़िहारा बंध रहा। आज लाडनूं सुजानगढ़ बंध ।
छापर । रेलवे स्टेशन के पास नया बस स्टेंड बनाने की योजना।

Thursday, August 18, 2011

शहीदों के प्रति

जिसने तुम्हे पुकारा
तूने दिया सहारा,
उस देश के नयन में
तेरा सपन रहेगा ।
कण-कण में लिखी है
तेरी अमर कहानी,
कारगिल महक रहा है
बन फूल की निशानी।
माला न टूट पाए
हर और तूं जूडा था।
गोली जहां गिरी थी
उस और तूं मुड़ा था।
तू मिट नहीं सकेगा
जब तक गगन रहेगा।
रतन जैन

Friday, August 12, 2011

रतन जैन की नई कविता

पायल बजावता चाल्या आओसा,
हलचल मचावता चाल्या आओसा।
रूप रो तावाडियो पुग्यो अकाशां
सावन बरसावता चाल्या आओसा।
प्यार रो रस्तो है काँटा भरियो
मखमल बिछावता चल्या आओसा।
सांसां नै बाँध ली ओल्युं थांरी
सुधियाँ लुतावता चाल्या आओसा।
रतन जैन