HEADLINES-

Friday, November 27, 2009

राजलदेसर। आचार्य महाप्रज्ञ ने आज घोषणा की की २०११ का मर्यादा महोत्सव राजलदेसर में तथा महावीर जयंती महोत्सव पडिहारा में होगा। होगा। आचार्य महाप्रज्ञ का यहाँ से कल डूंगरगढ़ के लिएविहार कर १ दिसम्बर को वहाँ पधारेंगे ।

पडिहारा। आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा २०११ की महावीर जयंती व १ माह का प्रवास फरमाने पर पर जैन व जैनेतर लोगो ने हार्दिक स्वागत किया तथा इस प्रयास के लिए विजय कुमार सुराणा उदयपुर का आभार व्यक्त किया।

Thursday, November 26, 2009

पडिहारा । आज सवेरे ८.३० बजे आचार्य महाप्रज्ञ अपनी श्वेत वाहिनी के साथ पडिहारा से राजलदेसर के लिए विहार कर गए। अपने तीन दिवस के प्रवास के दौरान उन्होंने अनेक धार्मिक व अध्यात्मिक प्रवचन दिए। उन्होंने पडिहारा : ओस वंश नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक को विजयराज सुराणा ने तैयार किया। आचार्य ने वर्ष २०११-१२ में पडिहारा को एक मॉस प्रवास का आश्वाशन दिया।

Saturday, November 14, 2009

चुरू। जिले में सर्दी के तेवर ज्यों के त्यों हैं। सुबह भीगा मिला आँगन। मावठ से सर्दी बढ़ी। आज सूरज के दर्शन ही नही हुए।

चुरू। स्वाइन फ्लू के कारण लोगों में दहशत जारी है तथा स्कूलों में पूरी सावधानी बरती जा रही है।

लाडनूं । जैन विश्व भारती में लगभग ७० विदेशी साधकों ने प्रेक्षा ध्यान शिविर में भाग लेने के बाद अपने-अपने अनुभव बताये व इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ बताया।

सरदारशहर। रतनगढ़- सरदारशहर रेल मार्ग के आमान परिवर्तन हेतु शीघ्र ही इकनॉमिक सर्वे होगा। इस मार्ग को सूरतगढ़, हनुमानगढ़ तक बढाए जाने की मांग की जा रही है।

Friday, November 13, 2009

चुरू। सर्द लहर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त। बूंदाबांदी ।
पडिहारा। केसरीचंद शर्मा की माँ का देहांत। वह काफी समय से बीमार थी।
पडिहारा। गैस एजेन्सी के लिए ५० से ज्यादा फार्म भरे गए। फार्म भरने की अन्तिम तिथि १६ नवम्बर है। मारवाड़ी डाइजेस्ट का नवम्बर अंक.लांच हुआ।
चाडवास। पानी की कमी से अफरातफरी। नही बनी टंकी, नही लागू हुई सरकारी योजनाये।
बीदासर। घर-घर बुखार का आतंक। बड़े-बुड्ढे व बच्चे प्रभावित।

Thursday, November 12, 2009

समाचार

चुरू। जिले में शीत लहर का दौर। सर्दी बढ़ी। आज पाला पड़ने की आशंका। अचानक बढ़ी सर्दी से लोग हक्के-बक्के।
राजलदेसर। पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में बंशी नायक को गिरफ्तार कर लिया।
सरदारशहर । पोने दो साल पुराने रेनू सोनी दहेज़ हत्याकांड मामले में मृतक के जेठ व जेठानी की सेशन न्याधीश ने जमानत याचिका खारिज करदी। रेनू पडिहारा की बेटी थी।
सुजानगढ़। सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्द्यालय में ' राजस्थानी भाषा अ 'र कन्हैयालाल सेठिया ' विषय पर एक गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कवि सेठिया के साहित्य को केंद्रित करते हुए राजस्थानी भाषा के समग्र विकाश पर जोर दिया।
पडिहारा। आचार्य महाप्रज्ञ के स्वागत की तैयारियां यहाँ जोरो पर चल रही है। दो दिन के प्रवास के दौरान महाप्रज्ञ 'पडिहारा:ओशवंश' नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे।

माँ

माँ तू बूढी हूँ ; न भी कितो काम करै
कितो इमरत कतो;क लाड-प्यार
अन्तर में भर लेवे!!
रतनजैन

Monday, November 9, 2009

मरीजों के मसीहा

पडिहारा । सूरजमल सिरीदेवी ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक चिकित्सा शिविर पडिहारा व निकटवर्ती गाँव के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं । इन शिविरों में बीकानेर से आए हुए डॉक्टर रोगियों की जांच करते है । दवाइयाँ व आवश्यक जांचें भी निशुल्क की जाती हैं। चुरू जिले में इस तरह की यह पहली व्यवस्था है।
पडिहारा । विधायक राजकुमार रिनवा ने बताया कि पडिहारा में बाईपास सड़क से सेवगों के मोहल्ले तक, डाकघर व ज्ञान भारती मार्ग में सडकों का नया डामरीकरण होगा। उन्होंने कहा कि इस से पहले आचार्य महाप्रज्ञ की यात्रा को देखते हुए सड़को की मरम्मत कराइ जायेगी।
पडिहारा । आचार्य महाप्रज्ञ २ दिन की यात्रा पर २३ नवम्बर को सवेरे पडिहारा पहुंचेंगे। वे श्री विजयराज सुराना द्वारा लिखित पडिहारा: ओसवंश नामक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
महाप्रज्ञ जी के सानिध्य में राजस्थान अनुव्रत समिति की बैठक भी होगी।