HEADLINES-

Thursday, December 31, 2009

३१ दिसम्बर २००९

पड़िहारा। कसबे के प्रज्ञा भवन में आज नव-वर्ष के उपलक्ष्य में गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर नाच-गान आदि कार्यक्रम होंगे।
पड़िहारा। पंचायत के चुनावो में नया मोड़ आगया है। भीकम शर्मा ने चुनाव लड़ने का मानस त्याग दिया है। ऐसी चर्चा आज आम रही। उधर सत्यनारायण दुन्करिया ने छोटू बन्ना को समर्थन देदिया लगता है। आज रात प्रजाप्तो की मीटिंग में वे अपना उम्मीदवार घोषित करेंगे। शम्भूसिंह पुत्र नथुसिंह भी सरपंच हेतु प्रचार कर रहे है।
कसबे के जस्करंजी सुराना का पिछले दिनों निधन हो गया। आज हीरालाल सेवग हर्दायाघात से चल बसे। वह ७० वर्ष के थे।

Tuesday, December 22, 2009

चुरू। जिले में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति सरदार सहर में मरा।

पडिहारा। पंचायत चुनावों में जगजीतसिंह राठोड़ सरपंच पद के उम्मीदवार । गढ़ परिसर में हुई मीटिंग में ४०० लोगों ने भाग लिया। अन्य उम्मीदवारों में भीकम शर्मा, बनवारी शर्मा, सत्यनारायण दुन्करिया शामिल। कल प्रजापतो कि मीटिंग।

सुजानगढ़। जिले में महंगाई चरम पर। मोठ ७० रुपैये, मूंग ८५, देसी बाजरी १३ रूपैये किलो।

लाडनूं । सर्दी ने पाँव पसारे। ठण्ड से लोगो की हालत खस्ता। बिदासर, छापर, राजलदेसर में भी सर्दी ने हालात बिगाड़े।

चुरू। बड़ी लाइन का कार्य प्रगति पर। सभी स्टशन पर निर्माण जारी।

समाचार

चुरू। ग्राम पंचायतों के चुनाव २२ जनवरी से २ फ़रवरी तक तीन चरणों में।
पडिहारा । यहाँ ग्राम पंचायत के चुनाव आगामी २२ जनवरी को होंगे। भीकम शर्मा , जगजीतसिंह राठोड तथा

Sunday, December 20, 2009

समाचार

पड़िहारा। आज सरपंच पद के उम्मीदवार गुलराज जोशी ने घर-घर जाकर प्रचार किया ।

Tuesday, December 15, 2009

बात-बात में बात!

आंख्यां माहीं गीड पड़्या नाँव मिर्गानेणी!
देखा-देखी साजै लोग, सीजे काया बधे रोग !
इयाँ ही रांडा रो बोकरसी, इयाँ ही पांवना जीम बोकर सी !
आंधी आयी ही कोनी, सूंसाट पैली ही माच्ग्यो !
आँख गयी संसार गयो, कान गयो हुंकार गयो !
रतन जैन

Sunday, December 13, 2009

समाचार

चुरू। छापर व राजलदेसर फ़िर से बनेंगी ग्राम पंचायतें । राजस्थान सरकार जिन ३२ नगरपालिकाओं को पुनः ग्राम पंचायतें बनाना चाहती है उनमे छापर व राजलदेसर भी शामिल है।
चुरू। पंचायतों के चुनाव फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है।
पडिहारा। मासिक पत्रिका मारवाड़ी डाइजेस्ट का दिसम्बर अंक आज लांच होगया ।

Friday, December 11, 2009

सादुलपुर। निकटवर्ती ददरेवा गाँव के महंत पूर्णनाथ का बुधवार को यहाँ के प्राचीन मठ में निधन हो गया। वह लगभग ६ माह से बीमार थे।

सुजानगढ़। स्वाईं फ्लुई से ग्रस्त विमला मालानी का इलाज के दौरान जयपुर अस्पताल में निधन होगया। विमला दानमल मालानी की धर्म पत्नी थी।

सुजानगढ़। मोटर साइकिल पर जा रहे सराफा व्यापारी श्यामलाल सोनी कोआंखों में मिर्च पावडर दाल कर लूटने का प्रयास किया गया। पर मिर्च आंखों में न पड़कर कपड़ो पर गिरी जिस से लूटेरे ठेला छीनने में कामयाब न हो सके। ठेले में सोने

चांदी के आभूषण व नकदी थी।

बीदासर। कसबे के अजयकुमार सोनी को नगर भाजपा का अध्यक्ष छूना गया है। श्री सोनी पुरवा पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं ।

पडिहारा। गैस एजेंसी के लिए यहाँ से १०७ आवेदन पत्र भरे गए हैं। मुख्य आवेदकों में हरी हर्षवाल, भंवरलाल पूनिया बजरंग जोशी जगजीत बन्ना है।

पडिहारा। कोम्पुकोम फ़ौंडेशन जयपुर की ओर से पडिहारा के दीन- हीनो, विधवाओं, विकलांगों व अन्य पीड़ित व्यक्तियों को मासिक सहायता शुरू की गई है। योजना के अनुसार ऐसे ५० लोगों को प्रति माह १०० रुपये दिए जायेंगे। यह सहायता मारवाड़ी डाइजेस्ट के तत्वाधान में शुरू की गई है। फाउडेशन जरूरतमंद व प्रतिभा वान ५० विद्यार्थियों को भी प्रति माह १००-१०० की छात्रवृती देगा।