HEADLINES-

Saturday, October 24, 2009

पडिहारा । यहाँ अष्टमी को गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई जायेगी। अध्यक्ष तिलोक्चंद्र मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर गायों की पूजा अर्चना की जायेगी और गोवंश के विकास हेतु कई कार्यक्रम होंगे।

Friday, October 23, 2009

पडिहारा । आज यहाँ गोशाला में पूर्व निर्धारित सभा हुई जिसमे २०० से अधिक लोगों ने भाग लिया। गांववालों ने गोशाला की अव्यवस्था पर चिंता जताते हुए शीघ्र चुनाव कराने की मांग की ।

परसनेऊ । यहाँ दादा अक्खारामजी की डोळी में इच्छापूर्ति दादाजी का मन्दिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। कोलकातावासी रामावतार दाहिमा ने बताया कि मन्दिर का निर्माण लगभग २ माह में पूरा होजायेगा।

रतनगढ़ । तीन राज्यों में कांग्रेस द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने व सरकार बनने पर कांग्रेसजनों ने पटाखे छोड़कर , लड्डू बांटकर खुशियाँ मनाई। चुरू, राजलदेसर , छापर, बिदासर में हर्ष मनाने के समाचार है।

चुरू। जिले में सर्दी शुरू होगई है तथा पंखों का चलना बंद होगया है।