HEADLINES-

Monday, November 9, 2009

मरीजों के मसीहा

पडिहारा । सूरजमल सिरीदेवी ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक चिकित्सा शिविर पडिहारा व निकटवर्ती गाँव के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं । इन शिविरों में बीकानेर से आए हुए डॉक्टर रोगियों की जांच करते है । दवाइयाँ व आवश्यक जांचें भी निशुल्क की जाती हैं। चुरू जिले में इस तरह की यह पहली व्यवस्था है।
पडिहारा । विधायक राजकुमार रिनवा ने बताया कि पडिहारा में बाईपास सड़क से सेवगों के मोहल्ले तक, डाकघर व ज्ञान भारती मार्ग में सडकों का नया डामरीकरण होगा। उन्होंने कहा कि इस से पहले आचार्य महाप्रज्ञ की यात्रा को देखते हुए सड़को की मरम्मत कराइ जायेगी।
पडिहारा । आचार्य महाप्रज्ञ २ दिन की यात्रा पर २३ नवम्बर को सवेरे पडिहारा पहुंचेंगे। वे श्री विजयराज सुराना द्वारा लिखित पडिहारा: ओसवंश नामक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
महाप्रज्ञ जी के सानिध्य में राजस्थान अनुव्रत समिति की बैठक भी होगी।

No comments: