HEADLINES-

Saturday, September 5, 2009

रतनगढ़। कल से सादुलपुर-चुरू-रतनगढ़-श्री डूंगर गढ़ रेल मार्ग आमान परिवर्तन हेतु बंद होजायेगा। इधर डेगाना -रतनगढ़ रेल मार्ग पर आमान परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है। रतनगढ़ से सरदारशहर के लिए रेल बस सेवा चालू है।
पडिहारा । मारवाड़ी डाइजेस्ट का सितम्बर अंक बाज़ार में आगया है। आकर्षक गेट-अप के साथ इया अंक में कई ज्ञानवर्धक लेख , कहानियाँ, कवितायें व राजस्थानी रचनाएँ है।
पडिहारा। कसबे में डाली जारही नै पाइप लाइन का काम फ़िर लटक गया है। ज्ञान भारती मार्ग में पीपों के लिए खोदे गए गड्ढे आवागमन बाधित कर रहें हैं।
लाडनूं। दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में आयोजित सरस्वती प्रतियोगिता में ७५% अंक ले कर नीतू जैन प्रथम रही।
बिदासर। दडिबाके मनीष राठी ने अखिल भारतीय स्तर पर पस में ९ वां स्थान बना कर गाँव का नाम रोशन किया।
बिदासर। कल यहाँ राज्य - सभा सदस्य नरेन्द्र बुडानिया के साथ आ रहे शिक्षामंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को पानी-बिजली से त्रस्त लोग भाजपा के साथ काले झंडे दिखायेगे ।
सरदारशहर। कसबे में बड़ी लाइन को लेकर लोग आज सांसद रामसिंह कस्वां से मिलेंगे।

No comments: