रतनगढ़। डेगाना -रतनगढ़ रेल मार्ग पर बड़ी लाइन के इंजन ने आज पहली बार सिटी देदी है। डेगाना से पडिहारा तक प्रत्येक स्टेशन पर इंजन रुका व टेस्टिंग की। ध्यान रहे रेलवे को इसी माह की ७ तारीख को कोर्ट को इस सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देनी है। कोर्ट के आदेशों को देखते हुए लगता है इस वर्ष के अंत तक रेलवे इस मार्ग पर ट्रेने शुरू कर सकता है।
पडिहारा। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर सोनी का लोगों की शिकायत पर ट्रान्सफर हो गया है। हालांकि कुछ लोग डॉक्टर को याराखने के लिए हाथ-पैर पटक रहें है।
तारानगर। बारिश से यहाँ अनेक मकान डूब गए है। वर्षा से क्षेत्र में काफी नुक्सान हुआ है। रतनगढ़, सुजानगढ़, छापर, पडिहारा, बिदासर, राजलदेसर तथा निकटवर्ती गाँव में अभी तक बारिश का इन्तजार ही है।
पडिहारा। कसबे में आज तोलियासर भैरोंजी व नव निर्मित चलकोई भैरोंजी के मन्दिर में जागरण का आयोजन है।
ज्ञान भारती स्थित चलकोई भैरोंजी के मन्दिर को शानदार ढंग से सजाया गया है। कल मूर्ति की स्थापना होगी।
Tuesday, September 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बढ़िया जानकारी ! आभार !
Post a Comment