HEADLINES-

Sunday, August 30, 2009

बैंक ऑफ़ बरोडा ओन लाइन

पडिहारा। बैंक ऑफ़ बरोडा की पडिहारा शाखा आज से ओन लाइन हो गई है। प्रबंधक एम् आर गुर्जर ने बताया कि अब बचत खाते में कमसेकम १००० रुपये तथा करंट खाते में १०००० रुपये हरदम रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक कि जमायें १४.५ करोड़ व डेबिट्स ५.२५ करोड़ है। बैंक ने गत २माह में २ करोड़ के क्रेडिट कार्ड वितरित किए हैं।
ओन लाइन होने का कसबे के लोगों ने स्वागत किया और आशा प्रकट की कि भविष्य में बैंक atm कि सुविधा भी अपने ग्राहकों को देगा।
भैरों मन्दिर में कल जागरण , बुधवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
पडिहारा में नव-निर्मित चलकोई भैरों मन्दिर में कल रात्री जागरण व २ सितम्बर को मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। झाबरमल दुगड़ के आर्थिक सौजन्य से बने इस मन्दिर की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है।

No comments: