HEADLINES-

Saturday, August 29, 2009

सरदारशहर। गांधी विद्या मन्दिर में आयोजित मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में कुमारी नेहा कौशिक को मिस फ्रेशर चुना गया। सुनीता कच्छावा द्वितीय व मनीषा माटोलियातीसरे स्थान पर रही।
पडिहारा। कल ३० अगस्त को सूरजमल सिरिदेवी सुराना ट्रस्ट की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में बीकानेर के डॉक्टर शर्मा तथा डॉक्टर घोडेला मरीजों की जांच करेंगे। पिछले सप्ताह आयोजित शिविर में लगभग १०० रोगी लाभान्वित हुए।
चूरू। सांसद कस्वां गत सप्ताह रेल मंत्री ममता बनर्जी से मिले व सादुलपुर - दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने तथा सरदारशहर -रतनगढ़ मार्ग पर आमान परिवर्तन की मांग की।
पडिहारा। बैंक ऑफ़ बरोडा १ सितम्बर से ओन लाइन हो जायेगी। इस विषय में आज तमाम तैयारियां पूरी करली गई है।
लाडनूं। यहाँ जैन विश्व भारती में रविवार को २.३० बजे युवाचार्य महाश्रमण के सानिध्य में अणुव्रत दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।
पडिहारा। यहाँ आज रात रामचंद्र बिमाल्कुमार प्रजापत के घर सुंदर काण्ड का आयोजन हो रहा है । इस के अतिरिक्त प्रसिद्द भजनी सत्यनारायण दुन्करिया भजनों की स्वर लहरियां भी बिखेरेंगे।

No comments: