रतनगढ़। स्वाधीनता सेनानी व शिक्षा अनुरागी जीवानंद " आनंद " राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित करेगा। उन्हें २१००० रुपैये व प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
चुरू। जिले में बिजली-पानी का ग्कोर संकट चल रहा है। चुरू, सरदारशहर, रतनगढ़, पड़ीहारा, राजलदेसर,छापर,बीदासर आदि जिले के अधिकाँश कसबे व गाँव बिजली व पानी के संकट से जूझ रहें है। बिजली किल्लत से व्यापार व उद्दोग धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
पड़ीहारा। कसबे में अभूतपूर्व बिजली कटौती से आम जीवन अस्त-व्यस्त और लाचार नजर आ रहा है। यहाँ मरुधर बैंक मैंन रोड पर शिफ्ट हो गया है।
लाडनूं। गुजरात विश्व विद्ध्यालय सूरत के कुलपति बी.जे.प्रजापत ने जैन विश्व भारती का निरिक्षण किया । उन्होंने विश्व विद्यालय की सराहना की।
visit our blog :lahriyo.blogspot.com
राजलदेसर। शिक्षा मंत्री मेघवाल ने मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया। अभिनेश महर्षि ने भी अपने विचार रखे।
पड़ीहारा। बरसात की कमी से यहाँ फसलों को काफ़ी नुक्सान हो रहा है।
No comments:
Post a Comment