HEADLINES-

Friday, August 7, 2009

परसनेऊ। दादा अक्खाराम जी का जन्मोत्सव १० व ११ अगस्त को धूमधाम से मनाने की व्यापक तैयारियां जोरों पर है। इस अवसर पर कोलकता, मुंबई, जलगाँव, अहमदाबाद, सूरत, बरोडा तथा राजस्थान भर से २० से २५ हजार श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। भिकमचंद शर्मा (पडिहारा) ने बताया कि बहार से आने वालों के लिए स्थानीय सीनियर स्कूल में आवास व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।

अक्षय भक्त मंडल पडिहारा की ओर से जगह जगह ठंडे पानी , चाय, काफ़ी , शिकंजी व पूडी-सब्जी की व्यवस्था रहेगी। मन्दिर को फूलों से सजाया जा रहा है। १० अगस्त को श्री रामावतार दाहिमा ( कोलकाता ) के सानिध्य में सवेरे ११ वां रुद्राभिषेक का आयोजन व शाम को प्रसाद होगा। एक विशेष कार्यक्रम के अर्न्तगत इस बार श्रद्धालुओं पर फव्वारे से इत्र-वर्षा की जायेगी। रात को स्कूल व मन्दिर में जागरण की स्वर लहरियां उभरेगी।

पडिहारा । पडिहारा गौशाला के सचिव संतोष दाधीच ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र अध्यक्ष दानमल मंत्री व जिला कलेक्टर चुरू को डाक के जरिये प्रेषित किया है।

No comments: