HEADLINES-

Tuesday, August 11, 2009

परसनेऊ। दादा अखारामजी का जन्मोत्सव यहाँ १० व ११ अगस्त को धूमधाम से मनायागया। १० को सायं ५ बजे दादा की शाही यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने ढोल नगाडों के साथ भाग लिया। इस बार लगभग २० हज़ार श्रद्धालुओं ने दादा के धोक लगाई व प्रसाद ग्रहण किया। पडिहारा के अक्षय भक्त मंडल तथा नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने भोजन,पानी , शिकंजी व नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की। रात को लोगों ने भजन-गंगा में गोते लगाए।

कार्यक्रम का सञ्चालन में कोलकता के रामावतार जी तथा पडिहारा के भिकमचंद शर्मा ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। इस से पूर्व सवेरे महा रुद्राभिषेक का शानदार आयोजन हुआ।

रतनगढ़ । बिजली पानी की अव्यवस्था के कारण पूरा जिला अस्त-व्यस्त व लोग गुस्साए हुए है। ५ घंटे की नित्य कटौती के बावजूद बार-बार बिजली जाने से आम-जीवन परेशान है। महंगाई की मार ने आग में घी का काम किया है। सरदार शहर, चुरू, बिदासर, सुजानगढ़ , राजलदेसर,पडिहारा समेत सभी गावों का यही हाल है।

लाडनूं। आचार्य महाप्रज्ञ ४ मुमुक्ष बालकों को मुनि दिक्षा तथा ख्याति, नीता, सीता एवं प्रज्ञा को साध्वी दीक्षा देने की घोषणा की है। दीक्षा २८ अगस्त को दी जायेगी।

No comments: