HEADLINES-

Tuesday, July 21, 2009

समाचार

चूरू। जिले में आधा सावन बीत जाने के बाद भी अनेक गाँव बारिश को तरस रहे हैं। जहाँ थोड़ी बहुत वर्षा हो चुकी है, वहाँ भी जमीन सूखने लगी है। कई इलाकों में तो अभी तक बुवाई भी नहीं हुई है।

चूरू। पूरा जिला इस समय गरमी की भयंकर चपेट में है। इस पर बिजली की मनमानी कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊपर से महंगाई की मार! तोबा!तोबा! लोग कहने लगे हैं की इससे तो वसुंधरा का राज कितना ही अच्छा था।

बीदासर। यहाँ सेखानी विश्राम भवन में जन-प्रतिनिधि सम्मलेन का आयोजन हुआ जिसमे ७० प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लाडनुं। कसबे की भूमिगत केबल टूट जाने से यहाँ आए दिन बीएसएनएल की सेवा ख़राब रहती है। अधिकारियों को जानकारी हो ने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। उपभोक्ता परेशान है।

छापर/राजलदेसर /पडिहारा। सरकारी कार्यक्रम " शुद्ध के लिए युद्ध " के अर्न्तगत मारे जा रहे छापों के डर से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ज़रा सी अफवाह पर व्यापारी दुकाने बंद कर देतें हैं। जो दूकानदार दुकानें खुली रखतें है। वे ऊँची दरों पर माल बेचतें हैं।

No comments: