HEADLINES-

Sunday, August 30, 2009

बैंक ऑफ़ बरोडा ओन लाइन

पडिहारा। बैंक ऑफ़ बरोडा की पडिहारा शाखा आज से ओन लाइन हो गई है। प्रबंधक एम् आर गुर्जर ने बताया कि अब बचत खाते में कमसेकम १००० रुपये तथा करंट खाते में १०००० रुपये हरदम रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक कि जमायें १४.५ करोड़ व डेबिट्स ५.२५ करोड़ है। बैंक ने गत २माह में २ करोड़ के क्रेडिट कार्ड वितरित किए हैं।
ओन लाइन होने का कसबे के लोगों ने स्वागत किया और आशा प्रकट की कि भविष्य में बैंक atm कि सुविधा भी अपने ग्राहकों को देगा।
भैरों मन्दिर में कल जागरण , बुधवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
पडिहारा में नव-निर्मित चलकोई भैरों मन्दिर में कल रात्री जागरण व २ सितम्बर को मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। झाबरमल दुगड़ के आर्थिक सौजन्य से बने इस मन्दिर की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सुजानगढ़। बोलेरो व टर्बो की टक्कर ने एक ही परिवार के ६ जानो की जान लेली। ८ घायल होगये । यह हादसा सुजानगढ़- गोपालपुरा हाईवे मोड़ पर हुआ। कसबेमें उलटी दस्त से आज एक और बच्चे की मौत हो गई।
लाडनूं। एक बच्ची के साथ बलात्कार को लेकर कल कसबे लोगो ने न केवल बाज़ार बंद कराया बल्कि जाम भी लगाया। बाद में प्रशासन ने आर एस सी बुलाई तब आक्रोश शांत हुआ।
सादुलपुर। यहाँ से दिल्ली के लिए आज एक्सप्रेस चालू होगी। इस विषय में हाल ही में सांसद कस्वां रेल मंत्री ममता बनर्जी से मिले थे।
पडिहारा। कसबे में कल रामदेवजी के जागरण में सेंकडों लोगों ने रामदेव मन्दिर में जागरण का लाभ उठाया। मंगलवार को यहाँ नव निर्मित चल्कोइजी के भैरों मन्दिर में जागरण होगा तथा बुद्धवार को मूर्ति स्थापना होगी। मंगल को ही सेवागों के बॉस स्थित भैरों मन्दिर में भी जागरण होगा।
बिदासर। कसबे में तीन दिवसीय बाबा रामदेव से सम्बंधित धार्मिक आयोजन संपन्न हो गए। इस अवसर पर पर कलात्मक झांकियां निकाली गई। खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
राजलदेसर। कस्बे के खेमचंद बर्दिया ने अपने पिटा की स्मृति में नगरपालिका को एक कूलर भेंट किया।
बिदासर। धन्नी देवी छाजेड़ की १३ की तपस्या पर साध्वी नगीना के सानिध्य में अभिनन्दन किया गया। साध्वी सूराज्कुमारी की २२ की तपस्या का आज ६ ठा दिन है।
पडिहारा। आज सूरजमल -सिरिदेवी सुराणाट्रस्ट की ओरसे यहाँ एक दिवसीय साप्ताहिक चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। बिमल कोठारी ने बताया कि शिविर में गैस, एलर्जी समेत अनेक बिमारियों के १६५ रोगियों को चिकित्सा जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयाँ दी गई ।
पडिहारा। ग्रामपंचायत द्वारा नरेगा में बने पडिहारी बॉस ( काजी बॉस ) में पक्की इंटों से पक्के खुर्रे के निर्माण का यहाँ के नागरिकों ने स्वागत किया है तथा सरपंच लिछमनाराम को बधाई दी। सरपंच ने बताया कि धातरी मार्ग पर भी खुर्रा बनादिया गया है जिनके बन जाने से बुधवाली व धातरी के लिए किसानो को आने जाने में सुविधा होगी।

Saturday, August 29, 2009

सरदारशहर। गांधी विद्या मन्दिर में आयोजित मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में कुमारी नेहा कौशिक को मिस फ्रेशर चुना गया। सुनीता कच्छावा द्वितीय व मनीषा माटोलियातीसरे स्थान पर रही।
पडिहारा। कल ३० अगस्त को सूरजमल सिरिदेवी सुराना ट्रस्ट की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में बीकानेर के डॉक्टर शर्मा तथा डॉक्टर घोडेला मरीजों की जांच करेंगे। पिछले सप्ताह आयोजित शिविर में लगभग १०० रोगी लाभान्वित हुए।
चूरू। सांसद कस्वां गत सप्ताह रेल मंत्री ममता बनर्जी से मिले व सादुलपुर - दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने तथा सरदारशहर -रतनगढ़ मार्ग पर आमान परिवर्तन की मांग की।
पडिहारा। बैंक ऑफ़ बरोडा १ सितम्बर से ओन लाइन हो जायेगी। इस विषय में आज तमाम तैयारियां पूरी करली गई है।
लाडनूं। यहाँ जैन विश्व भारती में रविवार को २.३० बजे युवाचार्य महाश्रमण के सानिध्य में अणुव्रत दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।
पडिहारा। यहाँ आज रात रामचंद्र बिमाल्कुमार प्रजापत के घर सुंदर काण्ड का आयोजन हो रहा है । इस के अतिरिक्त प्रसिद्द भजनी सत्यनारायण दुन्करिया भजनों की स्वर लहरियां भी बिखेरेंगे।

Friday, August 28, 2009

छापर। भिक्षु साधना केन्द्र में कमला देवी दुधेडियाका उनकी ११ की तपस्या पर मुनि आलोककुमार के सानिध्य में सम्पन्न समारोह में अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर भानुप्रताप नाहटादिलीप दुधेडिया , कंचन नाहटा, कुसुमबैद, हर्ष लता, यशा, सुमन आदि ने गीतिकाओं द्वारा तपकी सराहना की ।
राजलदेसर। वार्ड-१० ,११ व पडिहारा रोड पर कचरे के ढेर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महाजन ख्यातिप्राप्त कलमकार डॉ मदनगोपाल लड्ढा को प्रसिद्व किशोर कल्पनाकांत पुरस्कार से नवाजा गया है। मुंबई के कमला गोएनका फाउंडेशन की ओरसे दिए जाने वाले इस पुरस्कार में १५ हज़ार रुपये प्रदान किए जाते हैं। लड्ढा की पुस्तक " म्हारे पांति री चिन्तान्वा" पर ;अह पुरस्कार दिया गया है।
चूरू। थलि क्षेत्र में पानी पहुँच से दूर होता जा रहा है। पानी के लिए धरती में हर साल सुराख गहरे कराने पड़ रहे है। तारानगर के अलावा जिले के हर क्षेत्र में मीठे पानी का भूजल स्तरनिचे गिरता जा रहा है। तारानगर की भी समस्या यह है की पानी तो खूब है पर खाराहोने के कारणस्थिति कुल मिला कर यहाँ भी निराशाजनक ही है।
सरदारशहर। गांधी विद्यामंदिर के कुलपति मिलाप दुगर ने कहा है की अंग्रेजी व कंप्यूटर शिक्षा आज की प्रथम आवश्यकता है। इनके बिना विकास सम्भव नहीं। वह यहाँ एक सेमीनार में बोल रहे थे।
पडिहारा। जिला शिक्षा अधिकारी ने यहाँ की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस विषय खोलने की अनुशंषा की है।
पडिहारा की बैंक ऑफ़ बरोदा ओन लाइन हो रही है । १ अक्टूबर से इसके ग्राहक इ -बैंकिंग का लाभ उठा सकेंगे।

Thursday, August 27, 2009

पडिहारा। आज यहाँ ठाकुरजी के मन्दिर में दधीची जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने इस अवसर पर महान दानी महर्षि भगवान् दधीची के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देह को खुशहाल बनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व महात्मा दधीची की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
रतनगढ़। कसबे में इन दिनों बिजली-पानी की किल्लत से आम आदमी के हालत बद्दतर होते जा रहें है। रोज़ बा रोज़ बढ़ रही महंगाई से जीवन पहले से ही दुष्कर होता जा रहा है।
पडिहारा। आगामी १७ से २७ सितम्बर तक मोरखाना में मारवाड़ी डाइजेस्ट का शिविर लगाया जा रहा है, जिसमे में प्राकाशनाधीन पडिहारा डायरेक्टरी -२०१० के नामांकन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे। यहाँ आगंतुक पडिहारा के श्रद्धालुओं से अपेक्षा है की वे अपना फोटो साथ लायें।

Tuesday, August 25, 2009

रतनगढ़। रतनगढ़-डेगाना मार्ग पर इसी साल रेल के पहिये दौडेंगे। उत्तर रलवे के महाप्रबंधक गुप्ता ने यह जानकारी जोधपुर में दी। उन्होंने कहा कि लाइन बिछाने व लिंकिंग का काम इसी माह पूरा होजायेगा। अगले माह तक ट्रेने शुरू हो सकती है।
चुरू। जिले में अब भी लोग बरसात का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर शीघ्र वर्षा न हुई तो अकाल के हालत पैदा हो सकते हैं । प्रदेश कि जनता पहले से ही महंगाई व बिजली कि किल्लत से परेशान है।
पडिहारा । कल रात हरिराम बाबा के जागरण में सेंकडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया व भजनों कि गंगा में डुबकीलगाई तथा प्रसाद लिया।
पडिहारा । गाँधी चौक क्षेत्र में मीठे पानी कि आपूर्ति हेतु ४इन्च की नई पाइप लाइन डाली जा रही है। यह लाइन महाजन वेल से दुगडों के कुवे व ज्ञान भारती मार्ग से होती हुई बैंक ऑफ़ बरोडा तक आएगी ।

Monday, August 24, 2009

पडिहारा। 21 अगस्त को सवेरे साढ़े 8 बजे यहाँ सेवगों के बॉस में नव निर्मित सूर्य भवन वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं विद्वान् पंडित छगनलाल शर्मा के कर कमलों द्वारा लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर सांसद रामसिंह कस्वां, विधायक राजकुमार रिणवा, मारवाड़ी डाइजेस्ट के संपादक रतन जैन, ठाकुर शेरसिंह, गुमानसिंघ, विजयकुमार सुराणा, मानकचंद सेवग समेत अनेक वरिष्ठ लोग एवं नागरिक उपस्थित थे। नए भवन में कई कमरे , लेट-बाथ एवं अन्य सुविधाएँ हैं। यह भवन श्री सुमेरमल सुराणा ने अपने पिता स्वर्गीय चम्पालालजी के १०० वें जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में बनाया। श्री सुराणा ने आशा व्यक्त की कि भवन बहुपयोगी होगा। वक्ताओं ने श्री सुराणा के प्रयासों कि सराहना की।
सोमवार को यहाँ जैन प्रयुषण दिवस सम्वत्श्री श्रद्घा उल्लासपूर्वक मनाई गई । साध्वी कान कँवर जी के सानिध्य में समवसरण में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। श्रावक श्राविकाओं ने इस दिन उपवास रखा।

Tuesday, August 11, 2009

परसनेऊ। दादा अखारामजी का जन्मोत्सव यहाँ १० व ११ अगस्त को धूमधाम से मनायागया। १० को सायं ५ बजे दादा की शाही यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने ढोल नगाडों के साथ भाग लिया। इस बार लगभग २० हज़ार श्रद्धालुओं ने दादा के धोक लगाई व प्रसाद ग्रहण किया। पडिहारा के अक्षय भक्त मंडल तथा नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने भोजन,पानी , शिकंजी व नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की। रात को लोगों ने भजन-गंगा में गोते लगाए।

कार्यक्रम का सञ्चालन में कोलकता के रामावतार जी तथा पडिहारा के भिकमचंद शर्मा ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। इस से पूर्व सवेरे महा रुद्राभिषेक का शानदार आयोजन हुआ।

रतनगढ़ । बिजली पानी की अव्यवस्था के कारण पूरा जिला अस्त-व्यस्त व लोग गुस्साए हुए है। ५ घंटे की नित्य कटौती के बावजूद बार-बार बिजली जाने से आम-जीवन परेशान है। महंगाई की मार ने आग में घी का काम किया है। सरदार शहर, चुरू, बिदासर, सुजानगढ़ , राजलदेसर,पडिहारा समेत सभी गावों का यही हाल है।

लाडनूं। आचार्य महाप्रज्ञ ४ मुमुक्ष बालकों को मुनि दिक्षा तथा ख्याति, नीता, सीता एवं प्रज्ञा को साध्वी दीक्षा देने की घोषणा की है। दीक्षा २८ अगस्त को दी जायेगी।

Monday, August 10, 2009

उड्यो कबूतर थली रे ऊपर

परसनेऊ। दादा अखारामजी के दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के अर्न्तगत आज कोलकाता प्रवासी रामावतार जी दाहिमा के सानिध्य में सवेरे ९ बजे महा रुद्राभिषेक का धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर राजस्थान व अन्य प्रान्तों से आए अनेक लोग उपस्थित थे।

शाम ४बजे दादा की शाही यात्रा की झांकी निकली जायेगी। परसनेऊ में आज सुबह से ही चहलपहल शुरू हो गई है । आने वाले श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें दिखाई दे रही हैं।

रात्रि को जागरण होगा जिसमे कोलकाता के धरणीधर दाधीच, सुनीता बागडी मास्टर श्रीकांत, चिंटू धधिच भजनों की गंगा बहायेंगे। सालासर के भंवरलाल पुजारी मुख्या अतिथि होंगें।

पडिहारा । महान संत दादा अखाराम जी के जन्मोत्सव में भाग लेने पडिहारा से सेंकडों युवाओं का दल पैदल यात्रा हेतु रविवार की शाम रवाना हो गया। आज अनेक श्रद्धालु बसों, कारों, व अन्य वाहनों से परसनेऊ धाम पहुंचेंगे।

इसके अलावा राजलदेसर, लाडनूं छापर , जयपुर से भी काफी लोग पहुँच रहें हैं। गांववालों ने बताया की दादा धाम की कृपा से गाँव में विकास की गंगा बह रही है।

लाडनूं। सुख देव आश्रम स्थित जैन मन्दिर से रविवार को अष्ट धातु की भगवान् बाहुबली की मूर्ति चोर चुरा कर लेगये। मूर्ति की अनुमानित कीमत १.५ लाख रुपैये बताई जा रही है।

सुजानगढ़। इन दिनों कसबे में बच्चों के अपहरण की अफवाहों ने अभिभावकों की नींद ख़राब कर राखी है। यद्यपि इस क्षेत्र में अभी ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है , इसके बावजूद छापर, बिदासर, पडिहारा, रतनगढ़ आदि कस्बों में दहशत है। यहाँ तक की खेतों में सोने वाले किसान भी रात को जल्दी घर लोट आते हैं।

बिदासर। साध्वी नगीना श्री ने कहा है कि जहाँ जीवन है वहाँ सुख-दुःख, अनुकूलता-प्रतिकूलता का चक्र चलता रहता है। इस अवसर पर समता, बबिता सिंघवी, व वर्षा बेंगानी को पुरस्कृत किया गया।

सरदारशहर। महेश्वरी कन्या मंडल पर काजरी तीज पर आयोजित एक समारोह में मृदुला सारडाको मिस्सेज महेश्वरी से नवाजा गया।

Sunday, August 9, 2009

रतनगढ़। विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह ने कल यहाँ जलदाय विभाग द्वारा निर्मित उच्च जलाशय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महिलाओं ने पांनी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया।

सांडवा। पशु चोरी के मामलों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर यहाँ थाने के सामने लोगों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। बाद में पुलिस द्वारा चोरों को शीघ्र पकड़ने के आश्वाशन पर लोग शांत हुए तथा जाम हटाया।

छापर। कुछ पार्षदों द्वारा नगरपालिका कार्यालय पर लगाई गयी तालाबंदी दुसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने पालिका पर अनियमितता, भ्रष्टाचार को सह देने का आरोप लगाया।

चुरू। नव निर्वाचित राज्य सभा सदस्य बुडानिया का जिले में जगह-जगह स्वागत एवं अभिनन्दन हो रहा है। कल गढ़ के पास कांग्रेसियों द्वारा बुडानिया का शानदार स्वागत किया गया। लेकिन इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया , डॉ चंद्रशेखर बैद, सरदारशहर के पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा, गोविन्द महन्सरिया जैसे नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा में रही।

पडिहारा। कल यहाँ टोल टैक्स के पास एक युवक को अर्धचेतना में अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में उसे बीकानेर रेफ़र कर दिया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान भेराराम रुलानिया के पुत्र के रूप में की गई है।

छापर । कांग्रेस प्रवक्ता अभिनेश मह्रिषी ने यहाँ लोगों के अभाव अभियोग सुने और कसबे की समस्याओं के शीघ्र निराकण का आश्वासन दिया। लखोटिया गेस्ट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्राज शर्मा, पन्नालाल आर्य , प्रकाश नै समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

चुरू/छापर/राजलदेसर। यहाँ अठाई करने वाली अलका लूनिया, सरिता भंसाली, का अभिनन्दन किया गया।

Friday, August 7, 2009

परसनेऊ। दादा अक्खाराम जी का जन्मोत्सव १० व ११ अगस्त को धूमधाम से मनाने की व्यापक तैयारियां जोरों पर है। इस अवसर पर कोलकता, मुंबई, जलगाँव, अहमदाबाद, सूरत, बरोडा तथा राजस्थान भर से २० से २५ हजार श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। भिकमचंद शर्मा (पडिहारा) ने बताया कि बहार से आने वालों के लिए स्थानीय सीनियर स्कूल में आवास व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।

अक्षय भक्त मंडल पडिहारा की ओर से जगह जगह ठंडे पानी , चाय, काफ़ी , शिकंजी व पूडी-सब्जी की व्यवस्था रहेगी। मन्दिर को फूलों से सजाया जा रहा है। १० अगस्त को श्री रामावतार दाहिमा ( कोलकाता ) के सानिध्य में सवेरे ११ वां रुद्राभिषेक का आयोजन व शाम को प्रसाद होगा। एक विशेष कार्यक्रम के अर्न्तगत इस बार श्रद्धालुओं पर फव्वारे से इत्र-वर्षा की जायेगी। रात को स्कूल व मन्दिर में जागरण की स्वर लहरियां उभरेगी।

पडिहारा । पडिहारा गौशाला के सचिव संतोष दाधीच ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र अध्यक्ष दानमल मंत्री व जिला कलेक्टर चुरू को डाक के जरिये प्रेषित किया है।

Tuesday, August 4, 2009

रतनगढ़। स्वाधीनता सेनानी व शिक्षा अनुरागी जीवानंद " आनंद " राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित करेगा। उन्हें २१००० रुपैये व प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

चुरू। जिले में बिजली-पानी का ग्कोर संकट चल रहा है। चुरू, सरदारशहर, रतनगढ़, पड़ीहारा, राजलदेसर,छापर,बीदासर आदि जिले के अधिकाँश कसबे व गाँव बिजली व पानी के संकट से जूझ रहें है। बिजली किल्लत से व्यापार व उद्दोग धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

पड़ीहारा। कसबे में अभूतपूर्व बिजली कटौती से आम जीवन अस्त-व्यस्त और लाचार नजर आ रहा है। यहाँ मरुधर बैंक मैंन रोड पर शिफ्ट हो गया है।

लाडनूं। गुजरात विश्व विद्ध्यालय सूरत के कुलपति बी.जे.प्रजापत ने जैन विश्व भारती का निरिक्षण किया । उन्होंने विश्व विद्यालय की सराहना की।

visit our blog :lahriyo.blogspot.com

राजलदेसर। शिक्षा मंत्री मेघवाल ने मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया। अभिनेश महर्षि ने भी अपने विचार रखे।

पड़ीहारा। बरसात की कमी से यहाँ फसलों को काफ़ी नुक्सान हो रहा है।