HEADLINES-

Thursday, February 4, 2010

समाचार

सरदारशहर। रातुसर मै काशीराम निर्विरोध सरपंच निर्वाचित। इसी गाँव में कुत्तों ने कल ९ भेड़ों की जान ले ली।
चुरू। केंद्र सरकार ने जिले में २०० गाँव को मीठा पानी उपलब्ध कराने की योजना मंजूर की है। जिले में गरमी का सुहाना आगमन। दिन में धूप, रात को तेज ठण्ड ।
रतनगढ़। रतनगढ़-डेगाना रेल मार्ग पर पर बड़ी लाइन का कार्य तेज। माल गाड़ियों कि सीटियाँ गूंजी। विभिन्न स्टेशनों पर निर्माण अंतिम चरण में। जोधपुर डिविजन के स्टशन बीकानेर डिविजन कि अपेक्षा अधिक कम सुन्दर।
पड़िहारा । मास्टर भागीरथ खिचड व राधेश्याम पान्चोरी कि अलग अलग दुरघटना में हड्डियां टूटी।
लाडनूं। जैन विश्व भारती में इंग्लिश स्किल व प्रशिक्षण शुरू। प्रशिक्षण के दौरान अंग्रेजी बोलने व समझाने कि तकनीक बताई जायेगी।
बीदासर। यहाँ धोरां री ढाणी में १२१ कुण्डीय रूद्र महायज्ञ शुरू। शोभा यात्रा में २१२१ महिलाए शामिल।

No comments: