चूरू। सांसद रामसिंह कस्वां ने गत ९ महीनों एसा अपने कोटे से एक रुपैया भी खर्च नहीं किया। बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल, झालावाड़ के दुष्यंत सिंह, एवं जालोर के देवजी पटेल ने भी ९ माह में एक पैसा भी खर्च नहीं किया।
पड़िहारा। कोम्पुकोम सोफ्टवेयर जयपुर ने यहाँ के ५० जरूरतमंद व दीनहीन व्यक्तियों को तथा ५० विद्यार्थियों को प्रति माह १०० रुपये कि आर्थिक सहायता की योजना शुरू की है। मारवाड़ी डाइजेस्ट के तत्वाधान में शुरू इस योजना की शुरुआत दिसंबर २००९ से हो चुकी है।
मोमासर। यहाँ के बजरंगलाल सुथार को केविन केयर अवार्ड के लिए चुना गया है। लकवाग्रस्त बजरंग ने पेंटिंग में अपनी योग्यता व शानदार प्रतिभा का परिचय दिया है। चेन्नई में दिए गए इस इनाम में १ लाख रुपये , ट्रोफी व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जयपुर। महंगाई में अब पाने भी शामिल हो गया है। राजस्थान मंत्री मंडल ने पानी की कीमते बढाने का फैसला कर लिया है ताकि लोग पानी की कीमत समझ सके।
राजलदेसर। सट्टे की खाई वाली करने के आरोप में यहाँ पुलिस ने पवन सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
सुजानगढ़ । अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर लोगों ने एस डी एम् कार्यालय के सामने धरना दिया व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
बिदासर । लोगो ने कसबे में नुरानी मदरसा के पास शराब की दूकान को बंद करने हेतु कलेक्टर से मिलकर उन को ज्ञापन दिया।
आज की बात
ज्यां रा पड़्या सभाव ज्यासी जीव स्यूं !
रतन जैन