HEADLINES-

Thursday, July 21, 2011

चुरू samachar

चूरू । जिले में बिरखा की कमी । फसल सूखने लगी।



पड़िहारा। पड़िहारा निर्देशिका-2011 का प्रकाशन आरम्भ। यहाँ सूरजमल सिरिदेवी ट्रस्ट द्वारा पार्क व फव्वारे का निर्माण अंतिम चरण में। व्यायामशाला बनेगी व झूले लगेंगे।



सुजानगढ़। रेलवे के मुख्य वाणिज्यीक प्रबंधक ने स्टेशन का निरिक्षण किया। यहाँ सुलभ शौचालय की मांग।



लाडनूं। यहाँ बस स्टैंड पर स्थित स्टेट बैंक का ATM किसी ने तोड़ दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।


परसनेऊ । दादोजी अखारामजी की प्रसिद्द धाम परसनेऊ का रास्ता खस्ता हालत में है। लगभग २ किलोमीटर सड़क बुरी तरह टूटी हुई है। सरकार व दादा भक्त इस और कब ध्यान देंगे?

Friday, July 1, 2011

चुरू समाचार

सुजानगढ़। कस्बे में दिनदहाड़े मर्डर । सुजानगढ़ बंद रहा। पुलिस के अनुसार शराब माफियों की रंजिश से हुई वारदात।
पड़िहारा। जगदम्बा मंदिर के १४ छत्र चोरी। चोर पुलिस की पकड़ से दूर।
चूरू। लाडनूं सहित पूरे चूरू जिले में मानसून की जोरदार बारिश। गर्मी से राहत। किसानो के चेहरे खिले।
राजलदेसर। राजलदेसर में बाल संस्कार शिविर का आयोजन।