HEADLINES-

Sunday, August 15, 2010

समाचार

जयपुर। यहाँ रेलवे और जन प्रतिनिधियों की मीटिंग में रेवाड़ी-डेगाना लाइन पर हिस्सार-डेगाना नै ट्रेन चलाने पर सहमति हुई। रेलवे ने आश्वासन दिया की नै ट्रेन अति शीघ्र शुरू करदी जाएगी। बाद में इस ट्रेन को लुधियाना-जोधपुर तक बढाया जा सकता है। रेलवे ने चालू ट्रेन का समय बदलने की मांग भी मान ली। अब रेवारी-डेगाना शाम ५.१५ पर डेगाना व लगभग २ बजे दोपहर रतनगढ़ पहुंचेगी। रेलवे ने लम्बी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग से बजट न होने का बहाना कर पल्ला झाड़ लिया।

पडिहारा। पूनमचंद सुराणा स्मृति प्रतिभा पुरस्कार वितरित। यहाँ आज़ादी की ६४ वीं सालगिरह धूमधाम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्ध्यालय में मनाई गई । जिसमे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी अवसर पर पड़िहारा का प्रतिष्ठित पूनमचंद सुराणा पुरस्कार २०१० , ११ विद्यार्थियों में वितरित किया गया। कक्षा ८,१० १२ में पड़िहारा टोप्पेर रहे विद्यार्थियों को लगभग २५ हज़ार रुपयों का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। प्रथम रहे विद्द्यार्थी को ५०००, द्वितीय को २१०० व तृतीय को ११००-११०० रुपैये दिए गए।

Friday, August 6, 2010

पड़िहारा। फिल्मी स्टाइल में मौत को गले लगाया। यहाँ के एक मुस्लिम बालक ने एकदम फिल्मी स्टाइल में अपनी जान गवादी । साइकिल न दिलवाने पर यह बालक घरवालो से इतना नाराज हुआ की उसने मरने ठान ली। कल सवेरे उसने घरवालों से कहा- मैं तो आज १० बजे मर जाउंगा। और वग घर से निकल पानी से लबालब भरे तालाब की और भागा। घरवाले पीछे-पीछे भागे। बालक तालाब दी दिवार पर बेथ गया। तब तक सेंकडों लोग इकट्ठे हो चुके थे। पुलीस भी आगे। सबने उसे समझाया पर वह वापिस लौटने को तैयार न हुआ और बोला- कोई मेरे पास न आये नहीं तो में तालाब में कूद जाउंगा। ठीक दस बजते ही उसने अपना मोबाइल और घड़ी पानी में फेंक दिए और फ़िल्मी स्टाइल में हाथ ऊपर कर तालाब में कूद गया।

चुरू। बड़ी लाइन की गाडी तो शुरू होगी पर लोग समय-सारणी से संतुष्ट नहीं है। जिले की विभिन्न संस्थाओं ने और ट्रेनें चलाने की मांग की है। इस बार राजस्थान में सांगोपांग बर्षा से अच्छी फसल की आशा है।