HEADLINES-

Sunday, July 18, 2010

चूरू। जिले में विभिन्न स्थानों पर माध्यम दर्जे की वर्षा। उमस से छुटकारा।

पडिहारा। मारवाड़ी डाइजेस्ट का जुलाई अंक लांच ।

जयपुर। राजेंदर दाधीच के सम्पादन में अक्षयधाम नामक मासिक पत्रिका लांच। संपर्क-९८२९७९६२०५ । धर्म, अध्यात्म एवं विप्र समाज पर केन्द्रित इस पत्रिका का कार्यालय है- २३, जयनगर, मुरलीपुरा स्केमे, जयपुर -302013

Saturday, July 17, 2010

चूरू। १ अगस्त से बड़ी लाइन की ट्रेनें शुरू। राजस्थान के मुख्या मंत्री गहलोत दिखाएँगे हरी झंडी। एक ट्रेन रेवाड़ी -डेगाना व एक चुरू-डेगाना हो सकती है.

शीघ्र और नई गाड़ियां चलाने का ममता का आश्वाशन। इस खबर से पूरे जिले में खुशी का माहोल है।

लाडनूं। कसबे में बारिश की झमाझम से लोग खुश। कसबे में मौषम की यह दूसरी बारिश है।

सरदारशहर। आचार्य महाश्रमण ने -वन्दे गूरूवरमके तुमुल घोष के साथ आज नव-निर्मित जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन में चातुर्मास प्रवास हेतु अपनी श्वेत वाहिनी के साथ मंगल प्रवेश किया। साध्वी प्रमुखा कनक प्रभाजी कुबेर-कुञ्ज में प्रवास करेंगी।

Thursday, July 15, 2010

चुरू। बारिश को तरसता राजस्थान। किसानो के चहरे मुरझाये।

चुरू। बड़ी लाइन की गाड़ियां चलने में फिर विलम्ब। रेल विभाग असमंजस में।

पडिहारा। पूनिया व नाइयों में झड़प। मारपीट को लेकर मुकदमेबाजी । सरपंच ने नाइयों का पक्ष लिया। हनुमान पूनिया को दोषी माना।

Monday, July 5, 2010

चुरू। ब्रोडगेज कि ट्रेने इसी माह शुरू।

चूरू । जिले में सभी स्थानों पर बारिश होने से मौसम खुशनुमा । किसानो के चहरे खिले।

पड़िहारा। जीडीप दुगड़ णे १० वीं बोर्ड में ९६प्रतिशत नंबर लेकर तथा मृत में ८ वां स्थान लेकर गाँव का मान बढाया।

जयपुर। श्रीमती कृष्णा देवी सुराना धरमपत्नी श्री शुभ्करंजी सुराना का देहांत होगया। वह ७६ वर्ष कि थी। आचार्य महाश्रमण ने उन्हें श्रद्धा की प्रतिमूर्ति उपाधि से विभूषित किया है।