HEADLINES-

Wednesday, April 28, 2010

मारवाड़ी डाइजेस्ट का मार्च -अप्रेल संयुक्तांक परसों लांच होगा।

चुरू । इस वर्ष चुरू जिले में पानी की भयंकर किल्लत कि आशंका।

रतनगढ़। १५ लाख कि लागत से बने नलकूप में पानी ही नहीं।

Thursday, April 22, 2010

चुरू। गर्मी और लू के थपेड़ों से जिले के लोगों का हाल बेहाल । ऊपर से बिजली कि अघोषित कटौती ने कोढ़ में खाज का काम किया है।

रतनगढ़। अशोक स्तम्भ से घंटाघर तक मार्ग चौड़ा कर दिया गया है , जिससे अब यातायात समस्या का समाधान हो गया है।

पडिहारा। यहाँ आज आस्था कि और से निशुल्क होमिओ चिकित्सा केंद्र का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच शंकरलाल शर्मा, बजरंग जोशी, विजय भाटी, आस्था के संयोजक रतन जैन , अध्यक्ष संतोष दाधीच, सचिव गुलजी जोशी समेत कसबे के अनेक गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।

लाडनूं। बड़ी लाइन कि गाड़ियाँ शुरू हुई ही नहीं कि एक एक्सीडेंट भी हो गया। कसबे के पास एक मानव रहित फाटक पर एक ट्रोलीमाल गाडी से टकराकर चूर-चूर हो गई.

Tuesday, April 13, 2010

रतनगढ़। रतनगढ़ -डेगाना के बीच आज १०० किलोमीटर कि गति से ब्रोडगेज दौड़ी । आशा है इस रूट पर अब जल्द ही गाड़ियां दौड़ने लगेगी।

पड़िहारा। समाचार संपादक कि अस्वस्थता के कारन गत कई दिनों से ब्लॉग में लिखा न जा सका, जिसका हमें खेद है।

पड़िहारा। आस्था होमीओ हॉल का २२ अप्रेल से उद्घाटन। संता के संयोजक रतन जैन व अध्यक्ष गुल्र्स्ज जोशी ने बताया कि होमो हॉल में जन सहयोग से निशुल्क दवाइया दी जाएगी ।